पटना: कोरोना महामारी से बचाव के लिए संतुलित आहार लेना बहुत जरूरी है. कोरोना से बचने के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखना भी आवश्यक है. वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करने के साथ ही संतुलित आहार लेना जरूरी है. इसके लिए नालंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है.
मरीजों को दिया जा रहा संतुलित आहार, स्ट्रांग इम्यूनिटी ही कर सकती है कोरोना से बचाव - स्वास्थ्य विभाग
कोरोनो पॉजिटिव मरीजों का रिकवर करना सरकार का पहला उद्देश्य है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों के लिए सुपाच्य भोजन के साथ-साथ चाय और नाश्ता का भी प्रबन्ध कर रही है.
सूबे में जिस तरह कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजो की संख्या दिनो-दिन बढ़ रही है, सरकार की बेचैनी बढ़ती जा रही है. इसेक लिए कोरोनो पॉजिटिव मरीजों का रिकवर करना सरकार का पहला उद्देश्य है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों के लिए सुपाच्य भोजन के साथ-साथ चाय और नाश्ता का भी प्रबन्ध कर रहा है.
संतुलित भोजन से बढ़ा सकते हैं इम्यूनिटी
अस्पताल अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा के अनुसार कोरोना वायरस सबसे ज्यादा अधिक उम्र के लोगों को ग्रसित करता है जिनकी इम्यूनटी कमजोर होती है. स्वस्थ शरीर के लिए स्ट्रांग इम्यून सिस्टम का मुख्य सोर्स संतुलित भोजन है. स्वस्थ खान-पान से लोग अपनी इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग कर सकते हैं. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन मरीजों के लिए समय-समय पर संतुलित आहार उपलब्ध करा रही है ताकि कोरोना जैसी घातक बीमारी से निपटा जा सके.