पटना: राजधानी पटना में गंगा के बाद अब पुनपुन नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. पटना सुरक्षा बांध के सटे कई गांवों में अभी भी खतरा बना हुआ है. हालांकि शुक्रवार से पानी का स्तर धीरे-धीरे कम होने लगा है, बावजूद अभी तक कई गांवों में ग्रामीण दहशत में हैं.
बकपुर गांव में दहशत में ग्रामीण दहशत में बकपुर गांव के ग्रामीण
पटना सुरक्षा बांध से सटे बकपुर गांव में सभी ग्रामीण दहशत में है और जाग कर रात गुजारने को विवश हैं. किसी तरह बोरे में बालू भरकर बांध के पास पानी रोकने का प्रयास कर रहे हैं. बावजूद इसके गांव में लगातार पानी का रिसाव जारी हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि कई मिट्टी के घर अब गिर चुके हैं, कई घरों में पानी भर गया हैं.
पानी का रिसाव रोकने की कोशिश जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं
इन हालातों में अब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की गई है. इस कारण लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों का घर से निकलना अब मुश्किल हो गया है. गांव में आवागमन के लिए बस नाव ही सहारा है. ग्रामीणों की मानें तो अब तक कोई भी सरकारी नुमाइंदा उन्हें देखने तक नहीं आया है, ऐसे में अगर नदी का पूरा पानी गांव में प्रवेश करता है तो पूरा गांव बह जाएगा. बकपुर गांव में 200 से ज्यादा घर हैं, और सभी की एक -जैसी हालत है.
ग्रामीणों में आक्रोश
गांव में पुनपुन नदी का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों को कोई सरकारी मदद नहीं मिल रही है. ग्रामीणों के बीच आक्रोश पनप रहा है. पानी का रिसाव लगातार हो रहा है. बोरे में बालू भरकर लोग पानी रोकने की कोशिश कर रहे हैं, बावजूद इसके पानी का प्रेशर ज्यादा होने से पानी का रिसाव लगातार जारी है. वहीं ग्रामीण बांध टूटने की दहशत में रात भर जाग कर गुजारने को विवश हैं.
लगातार बढ़ता जा रहा पुनपुन का पानी
बता दें कि पुनपुन के कुल 14 पंचायत और फुलवारी के चार पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. सभी जगह पर ग्रामीणों के बीच आक्रोश पनप रहा है. जिला प्रशासन राहत कार्य को लेकर सिर्फ बांध की सुरक्षा दे रहा है. जबकि गांव में अभी तक किसी भी तरह की सुरक्षा और सहायता नहीं दी गई है.