पटना:राजधानी (Crime in Patna) पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.बिहार का सबसे बड़ा सोना मंडी माने जाने वाले पटना के बाकरगंज में सोना लूट की घटना के बाद व्यापारियों में काफी नाराजगी है. पटना का बाकरगंज सर्राफा बाजार पूरी तरह बंद (Bakarganj Gold Market Completely Closed in Patna) कर दिया गया है. सर्राफा व्यापारियों में काफी आक्रोश है जिसको देखते हुए बीजेपी के पाटलिपुत्रा के सांसद रामकृपाल यादव मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से बातचीत की और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें-Patna Gold Shop Loot Case: सर्राफा कारोबारियों ने DM ऑफिस के सामने किया विरोध प्रदर्शन
'सरकार और जिला प्रशासन अपराधियों पर लगाम कसने में लगातार लगा हुआ है. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द सारे अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. आगे कभी ऐसी घटना ना हो जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. आज व्यापारी संघ और जिला प्रशासन के बीच बैठक भी चल रही है.'- रामकृपाल यादव, सांसद पाटलिपुत्रा.घटना से नाराज सर्राफा व्यापारियों ने बिहार में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुए आज पटना का बाकरगंज सर्राफा बाजार पूरी तरह बंद कर दिया है.
बता दें कि बिहार में हत्या और लूट जैसी वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. राजधानी पटना में ना व्यापारी ना आम लोग ही सुरक्षित हैं. शुक्रवार को पटना के सबसे पॉश इलाके गांधी मैदान थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर दोपहर 2 बजे हथियारबंद 6 अपराधियों ने एसएस ज्वेलर्स में हथियार के बल पर 14 करोड़ के आभूषण और 4 लाख कैश की लूटपाट (Crores Looted in Patna SS Jewelers Shop) कर ली थी. यह बिहार में अब तक की सबसे बड़ी लूट मानी जा रही है. कहीं ना कहीं लगातार अपराधिक घटनाओं में हो रही वृद्धि के बाद व्यवसायी वर्ग में काफी नाराजगी है. लूट की घटना से नाराज व्यापारियों ने बाकरगंज सर्राफा बाजार पूरी तरह बंद कर दिया है.