बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD की टिकट पर मोकामा से 'छोटे सरकार' ने किया नामांकन, पत्नी भी मैदान में - अनंत सिंह

चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही अनंत सिंह ने कहा था कि तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इस बार मोकामा से जेडीयू विधायक उम्मीदवार राजीव लोचन का सीधा मुकाबला आरजेडी के अनंत सिंह से होगा.

ANANT SINGH
ANANT SINGH

By

Published : Oct 7, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 5:38 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे. पहले चरण के लिए प्रत्याशी लगातार नामांकन भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में बेउर जेल में बंद विधायक अनंत सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच अपना नामांकन करने बाढ़ पहुंचे.

अनंत सिंह ने दाखिल किया अपना नामांकन
मोकामा विधानसभा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद अनंत सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके समर्थकों ने बाहुबली विधायक का जोरदार स्वागत किया. अनंत सिंह मोकामा से लगातार चुनाव जीतते आए हैं.

तेजस्वी को सीएम बनाने का समर्थन
जेडीयू का दामन छोड़कर अनंत ने काफी पहले ही आरजेडी के समर्थन की घोषणा की थी. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही उन्होंने कहा था कि तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इस बार मोकामा से जेडीयू विधायक उम्मीदवार राजीव लोचन का सीधा मुकाबला आरजेडी के अनंत सिंह से होगा.

Last Updated : Oct 7, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details