पटना: बिहार की राजनीति पर बाहुबलियों का साया आज भी मंडरा रहा है. बाहुबली भले ही चुनाव नहीं लड़ सकते, लेकिन उनकी दखल राजनीति में कम नहीं हुई है. तमाम राजनीतिक दल बाहुबलियों के बाहुबल का इस्तेमाल करते हैं. अब चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंकने के लिए उनकी पत्नियों को टिकट देकर विधानसभा पहुंचा देते हैं.
बाहुबलियों से तौबा नहीं
एक दौर था जब बिहार की राजनीति में बाहुबलियों की तूती बोलती थी. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग की सख्ती के बाद राजनीति में बाहुबलियों की सीधी दखल बंद हो गई. लेकिन, राजनीतिक दलों और बाहुबलियों के गठजोड़ ने बीच का रास्ता निकाल लिया. नए प्रारूप में बाहुबलियों की पत्नियों को टिकट दिया जाने लगा. उनके बहाने बाहुबली सत्ता का सुख भोगते रहे. ये सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है.
जेडीयू में बाहुबलियों की भरमार
जेडीयू की बात करें बनियापुर से बाहुबली धूमल सिंह पार्टी के विधायक हैं. इसके अलावा औरंगाबाद से रणविजय सिंह और सिवान से अजय सिंह लंबे समय से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. इतना ही नहीं बाहुबलियों की पत्नियों को भी टिकट देने में भी जेडीयू पीछे नहीं है. दिवंगत बाहुबली बूटन सिंह की पत्नी लेसी सिंह पार्टी की विधायक हैं.
बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी बीमा भारती हैं मंत्री
इसके अलावा बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी बीमा भारती भी बिहार सरकार में मंत्री हैं. खगड़िया के बाहुबली रणवीर यादव की पत्नी पूनम यादव भी जेडीयू की विधायक हैं. सिवान के बाहुबली नेता अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह भी इसी फेहरिस्त में शामिल हैं. बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पत्नी अनु शुक्ला लालगंज विधानसभा से एमएलए रही हैं और चुनाव लड़ती आ रही हैं.
बीजेपी ने बाहुबलियों की पत्नियों को दिया टिकट
बीजेपी की ओर रुख करें तो पार्टी ने बाहुबलियों की पत्नियों को टिकट देने में बिल्कुल कोताही नहीं बरती है. बक्सर के बाहुबली भुवर ओझा की पत्नी को पार्टी से टिकट मिला और वे विधायक बनी. इस चुनाव में भी उनकी ओर से दावेदारी है.
लोजपा का बाहुबलियों से गहरा नाता
लोक जनशक्ति पार्टी का बाहुबलियों से गहरा नाता रहा है. एक समय में बिहार के तमाम बाहुबली नेता रामविलास पासवान के कुनबे में शामिल थे. आज की तारीख में सूरजभान सिंह की पत्नी रीना देवी पार्टी की सक्रिय राजनीति में है. दो बार सांसद रहे और फिलहाल सुरजभान सिंह के भाई चंदन सिंह सांसद हैं. इसके अलावा रामा सिंह भी लोजपा के टिकट पर सांसद रहे हैं. फिलहाल लोजपा से उनका मोह भंग हो चुका है.
रेस में शामिल 'हम' भी
जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी पिछले विधानसभा चुनाव में बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को मैदान में उतारा था. हालांकि इस चुनाव में लवली आनंद ने आरजेडी का दामन थाम लिया है.