बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: मीठापुर बस स्टैंड बना तालाब, किराए से लेकर सभी जरूरत की चीजें हुई महंगी - heavy rain fall in bihar

इस बारिश के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रिक्शे और ऑटो वाले मनमर्जी किराया मांग रहे हैं. पहले रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जाने के लिए यहां 10 रुपये लगते थे, लेकिन अभी 30 रुपये में भी कोई ले जाने के लिए तैयार नहीं है.

बस स्टैंड

By

Published : Sep 30, 2019, 8:31 PM IST

पटना: पिछले चार दिनों की बारिश ने पूरे पटना को डुबो दिया है. इस बारिश में पटना का एकमात्र मीठापुर बस स्टैंड भी पूरी तरह से जलमग्न है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि सोमवार से बारिश के रुकने से लोगों को राहत जरूर मिली है.

बस स्टैंड पर जमा है कीचड़
बस स्टैंड का हाल ऐसा है कि गाड़ियां जमे हुए पानी में ही खड़ी हैं. यात्रियों को उसी पानी और कीचड़ से होकर जाना पड़ता है. रोड पर बारिश के पानी के साथ-साथ संप हाउस का भी पानी बस स्टैंड में जमा हो गया है. जिससे हालात और खराब हो गए हैं.

बस स्टैंड का हाल

किराए में बढ़ोत्तरी
इस बारिश के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रिक्शे और ऑटो वाले मनमर्जी किराया मांग रहे हैं. पहले रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जाने के लिए यहां 10 रुपये लगते थे, लेकिन अभी 30 रुपये में भी कोई ले जाने के लिए तैयार नहीं है. रिक्शा वाले एक किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए 80 से 100 रुपये मांग रहे हैं.

ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट

खाना और पानी भी महंगा
यही हाल पानी और खाने के सामान को लेकर भी है. जो पानी 20 रुपये में मिल रहा था, वह अभी 28 से 30 रुपये में मिल रहा है. लगभग हर चीजें महंगी मिल रही हैं, जिसे गरीब परिवारों को ज्यादा परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details