पटनाः लॉक डाउन के बीच राजधानी स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान से अच्छी खबर आई है. पटना जू में गैंडा गौरी ने मादा गैंडे को जन्म दिया है. उद्यान के निदेशक अमित कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए लिखा कि पटना जू में नया मेहमान आया है.
पटना जू में आया नया मेहमान, एक मादा गैंडे का हुआ जन्म - Sanjay Gandhi Biological Park patna
पटना जू में गैंडा गौरी ने मादा गैंडे को जन्म दिया है. जिसके बाद जू में गैंडों की संख्या बढ़कर 12 हो गई. जिसमें 6 नर और 6 मादा गैंडा है.
गैंडों की संख्या हुई 12
पटना जू में पहले से कुल 11 गैंडे मौजूद हैं. जिसमे 6 नर और 5 मादा हैं. अब एक और मादा गैंडा का जन्म हुआ है. जिसके बाद कुल गैंडों की संख्या बढ़कर 12 हो गई. साथ ही नर और मादा गैंडों की संख्या भी बराबर हो गई. जानवरों के अदला-बदली स्कीम के तहत कई बार पटना जू से गैंडे दूसरे जू भी भेजे गए हैं.
सोशल मीडिया पर वर्चुअल टूर
बता दें कि लॉकडाउन के पहले 15 मार्च से ही पटना जू दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था. जू प्रबंधन तब से लगातार सोशल मीडिया के जरिेए दर्शकों को वर्चुअल टूर करवा रही है. जो कापी पसंद किया जा रहा है.