बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना जू में आया नया मेहमान, एक मादा गैंडे का हुआ जन्म - Sanjay Gandhi Biological Park patna

पटना जू में गैंडा गौरी ने मादा गैंडे को जन्म दिया है. जिसके बाद जू में गैंडों की संख्या बढ़कर 12 हो गई. जिसमें 6 नर और 6 मादा गैंडा है.

पटना
पटना

By

Published : May 9, 2020, 1:02 PM IST

पटनाः लॉक डाउन के बीच राजधानी स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान से अच्छी खबर आई है. पटना जू में गैंडा गौरी ने मादा गैंडे को जन्म दिया है. उद्यान के निदेशक अमित कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए लिखा कि पटना जू में नया मेहमान आया है.

गैंडों की संख्या हुई 12
पटना जू में पहले से कुल 11 गैंडे मौजूद हैं. जिसमे 6 नर और 5 मादा हैं. अब एक और मादा गैंडा का जन्म हुआ है. जिसके बाद कुल गैंडों की संख्या बढ़कर 12 हो गई. साथ ही नर और मादा गैंडों की संख्या भी बराबर हो गई. जानवरों के अदला-बदली स्कीम के तहत कई बार पटना जू से गैंडे दूसरे जू भी भेजे गए हैं.

पटना जू अपने बच्चे के साथ गैंडा गौरी

सोशल मीडिया पर वर्चुअल टूर
बता दें कि लॉकडाउन के पहले 15 मार्च से ही पटना जू दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था. जू प्रबंधन तब से लगातार सोशल मीडिया के जरिेए दर्शकों को वर्चुअल टूर करवा रही है. जो कापी पसंद किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details