पटना: परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने (get rid of financial crisis) के लिए बाबा से पूजा-पाठ कराने बनारस जाना एक एक किशोरी को महंगा पड़ गया. बनारस वाले उस ढोंगी बाबा ने दो दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर किशोरी से दुष्कर्म (Baba of Banaras molested teenager from Patna) किया. वह किसी तरह से बचकर वहां पटना लौटी. किशोरी राजीवनगर की रहने वाली है. इस संबंध में पीड़िता और उसके परिजनों ने राजीवनगर थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर ही है. उस ढोंगी बनारसी बाबा को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
नशीला पदार्थ देकर ले गया फरीदाबाद: दरअसल, पूजा पाठ के नाम पर राजीव नगर की रहने वाली किशोरी एक बाबा के झांसे में आ गयी. उसे पूजा करने के लिए बनारस बुलाया गया. जब बनारस पहुंची तो उसे पूजा-पाठ करने के नाम पर कमरे में रखा गया. आरोप है कि वहां नशीला पदार्थ देकर उसे फरीदाबाद ले जाया गया. किशोरी का आरोप है कि उसे फरीदाबाद में दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया. उस बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी तरह वह उनकी चंगुल से निकलकर राजीवनगर अपने घर पहुंची. इसके बाद से उसे धमकियां मिल रही थीं. डर की वजह से वह चुप थी.
ये भी पढ़ें: बेतिया में मूक बधिर युवती का अर्द्धनग्न शव बरामद, परिजनों ने जतायी दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
एक अन्य युवती अभी भी बंधक: सोमवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ राजीव नगर थाना पहुंची और इसकी लिखित शिकायत की. राजीव नगर थानेदार नीरज कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. किशोरी के मुताबिक घटना फरीदाबाद में हुई. पुलिस छानबीन कर रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मैं तो किसी तरह वहां से भाग निकली लेकिन एक और किशोरी को उस बाबा ने एक कमरे में बंधक बनाकर रखा है. उसकी तबीयत भी बहुत खराब थी.