पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र (Budget Session in Bihar Assembly) चल रहा है. शुक्रवार को अचानक विधानसभा के मुख्य द्वार पर एक आयुष चिकित्सक शरीर पर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह करने लगा. आत्मदाह करने वाला चिकित्सक सीतामढ़ी का रहने वाला बताया जा रहा है. सुसाइड की कोशिश करने वाले आयुष चिकित्सक विमल कुमार झा का कहना है कि विभागीय प्रताड़ना से तंग आकर हमने आज आत्मदाह करने को सोची थी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक ने मिलने का समय दिया था, लेकिन हमसे मुलाकात नहीं की, लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हमें परेशान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बहाली की मांग को लेकर सड़क पर उतरे सैकड़ों आयुष चिकित्सक, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
विधानसभा गेट पर आत्मदाह की कोशिश:मिली जानकारी के अनुसार,विमल कुमार झा आयुष चिकित्सक हैं और अभी वो किसी भी अस्पताल में पदस्थापित नहीं हैं. अपने पदस्थापन को लेकर वो बेहद परेशान थे. यही कारण है कि वो विधानसभा के सामने आत्मदाह करने आये थे. मौके ओर मौजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्हें सचिवालय थाना ले जाया गया है. गौरतलब है कि बिहार में बड़ी संख्या में आयुष चिकित्सक (Ayush Practitioners) बहाली की मांग कर रहे हैं. आयुष चिकित्सकों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) कई बार हम लोगों को आश्वासन भी दे चुके हैं, लेकिन रिक्त पद होने के वाबजूद सरकार बहाली नहीं कर रही है. इनका कहना है कि राज्य के कई आयुर्वेद चिकित्सालयों (Ayurveda Clinic) में डॉक्टरों का पद रिक्त है.