बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार विधानसभा के गेट पर आयुष डॉक्टर ने पेट्रोल छिड़ककर की आत्मदाह की कोशिश

बिहार में आयुष चिकित्सक अपनी बहाली की मांग बहुत दिनों से कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती देख आयुष चिकित्सकों में (Ayush Doctor Tried to Immolate Himself in Patna) नाराजगी है. इसी क्रम में शुक्रवार को बिहार विधानसभा के मुख्य गेट पर एक आयुष डॉक्टर ने आत्मदाह की कोशिश की. जिसको पुलिस ने समय रहते बचा लिया. पढ़ें पूरी खबर..

आयुष चिकित्सक ने की आत्मदाह की कोशिश
आयुष चिकित्सक ने की आत्मदाह की कोशिश

By

Published : Mar 25, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 6:24 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र (Budget Session in Bihar Assembly) चल रहा है. शुक्रवार को अचानक विधानसभा के मुख्य द्वार पर एक आयुष चिकित्सक शरीर पर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह करने लगा. आत्मदाह करने वाला चिकित्सक सीतामढ़ी का रहने वाला बताया जा रहा है. सुसाइड की कोशिश करने वाले आयुष चिकित्सक विमल कुमार झा का कहना है कि विभागीय प्रताड़ना से तंग आकर हमने आज आत्मदाह करने को सोची थी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक ने मिलने का समय दिया था, लेकिन हमसे मुलाकात नहीं की, लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हमें परेशान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बहाली की मांग को लेकर सड़क पर उतरे सैकड़ों आयुष चिकित्सक, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

विधानसभा गेट पर आत्मदाह की कोशिश:मिली जानकारी के अनुसार,विमल कुमार झा आयुष चिकित्सक हैं और अभी वो किसी भी अस्पताल में पदस्थापित नहीं हैं. अपने पदस्थापन को लेकर वो बेहद परेशान थे. यही कारण है कि वो विधानसभा के सामने आत्मदाह करने आये थे. मौके ओर मौजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्हें सचिवालय थाना ले जाया गया है. गौरतलब है कि बिहार में बड़ी संख्या में आयुष चिकित्सक (Ayush Practitioners) बहाली की मांग कर रहे हैं. आयुष चिकित्सकों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) कई बार हम लोगों को आश्वासन भी दे चुके हैं, लेकिन रिक्त पद होने के वाबजूद सरकार बहाली नहीं कर रही है. इनका कहना है कि राज्य के कई आयुर्वेद चिकित्सालयों (Ayurveda Clinic) में डॉक्टरों का पद रिक्त है.

'बिहार में 3270 आयुष चिकित्सक जल्द होंगे नियुक्त':हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष चिकित्सकों की बहाली की आश्वासन दिया था. यूनानी दिवस के मौके स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा था कि यूनानी चिकित्सा के शिक्षा व्यवस्था पर तेजी से काम हो रहा है. प्रदेश में 3270 आयुष चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति का काम पूरा होगा. इसमें यूनानी और आयुर्वेदिक चिकित्सकों की नियुक्ति हो रही है और इनके काउंसलिंग का काम पूरा हो चुका है. आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में नियुक्ति के बाद प्रदेश में चिकित्सक व्यवस्था सुदृढ़ होगा और आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा पद्धति को बड़ी ताकत मिलेगी.

ये भी पढ़ें-आयुष चिकित्सकों का दावा, वायरल फीवर का आयुर्वेद में है सटीक इलाज

ये भी पढ़ें-बिहार में 3270 स्थाई आयुष चिकित्सकों की होगी नियुक्ति, देसी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 25, 2022, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details