पटना: राजधानी में विश्व विकलांग दिवस (World Disabled Day) के पूर्व संध्या पर विकलांग अधिकार मंच (Disabled Rights Forum) के द्वारा पटना में जागरूकता रैली निकाली (Awareness Rally Taken Out in Patna) गई. बुद्ध स्मृति पार्क से कारगिल चौक तक जागरूकता रैली निकाली गई. दिव्यांगजन रैली में शामिल हुए. कई संस्थान के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें-राबड़ी देवी ने फिर दोहरायी जातीय जनगणना की मांग, कहा- 'बिहार सरकार को अपने स्तर से करवाना चाहिए'
गौरतलब है कि शुक्रवार यानी तीन दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जाता है. उसी कड़ी में गुरुवार को पटना में दिव्यांगजनों तथा कई संस्थान के विद्यार्थियों ने पटना के बुद्ध स्मृति पार्क से लेकर पटना के कारगिल चौक तक जागरूकता रैली निकाली. रैली में समाजसेवी, पूर्व न्यायधीश शामिल हुए. कई मुद्दों को लेकर दिव्यांग जनों ने जागरूकता रैली निकाली.
'यह काफी दुखद है कि बिहार में विकलांगों के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, ना ही कोई विकलांग भवन बनाया गया है. विकलांगों को पेंशन और बेरोजगारी भत्ता भी बहुत कम दिया जाता है. सरकार को विचार करना चाहिए.'- राजेंद्र प्रसाद, पूर्व न्यायाधीश