बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में विश्व दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली गई जागरूकता रैली, 'विकलांग मंत्रालय' बनाने की मांग - etv news

पटना में विश्व दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर दिव्यांग जनों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली में दिव्यांगजनों के अलावा कई संस्थान के विद्यार्थियों, समाजसेवी, पूर्व न्यायाधीश शामिल हुए. पढ़िए पूरी खबर..

दिव्यांगजनों ने निकाली जागरुकता रैली
दिव्यांगजनों ने निकाली जागरुकता रैली

By

Published : Dec 2, 2021, 4:16 PM IST

पटना: राजधानी में विश्व विकलांग दिवस (World Disabled Day) के पूर्व संध्या पर विकलांग अधिकार मंच (Disabled Rights Forum) के द्वारा पटना में जागरूकता रैली निकाली (Awareness Rally Taken Out in Patna) गई. बुद्ध स्मृति पार्क से कारगिल चौक तक जागरूकता रैली निकाली गई. दिव्यांगजन रैली में शामिल हुए. कई संस्थान के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें-राबड़ी देवी ने फिर दोहरायी जातीय जनगणना की मांग, कहा- 'बिहार सरकार को अपने स्तर से करवाना चाहिए'

गौरतलब है कि शुक्रवार यानी तीन दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जाता है. उसी कड़ी में गुरुवार को पटना में दिव्यांगजनों तथा कई संस्थान के विद्यार्थियों ने पटना के बुद्ध स्मृति पार्क से लेकर पटना के कारगिल चौक तक जागरूकता रैली निकाली. रैली में समाजसेवी, पूर्व न्यायधीश शामिल हुए. कई मुद्दों को लेकर दिव्यांग जनों ने जागरूकता रैली निकाली.

जागरुकता रैली निकाली गई

'यह काफी दुखद है कि बिहार में विकलांगों के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, ना ही कोई विकलांग भवन बनाया गया है. विकलांगों को पेंशन और बेरोजगारी भत्ता भी बहुत कम दिया जाता है. सरकार को विचार करना चाहिए.'- राजेंद्र प्रसाद, पूर्व न्यायाधीश

ये भी पढ़ें-TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने अनायास नहीं दिया 'UPA जैसा कुछ भी नहीं' वाला बयान, यह सोची-समझी रणनीति है

'अन्य राज्यों की तरह हम लोगों को भी बिहार में सुविधा मिलनी चाहिए तथा विकलांग भवन का भी निर्माण होना चाहिए जिससे हम लोगों का अस्तित्व बचाया जा सके. रोजगार की भी समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए. विकलांग मंत्रालय भी बननी चाहिए.'- राकेश कुमार, नेता, विकलांग मंच

ये भी पढ़ें-जीवेश मिश्रा मामले पर कार्य मंत्रणा समिति की हुई बैठक, तेजस्वी सहित सभी दल के नेता रहे मौजूद

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड पर विधान परिषद में हंगामा, सदन में एकजुट नजर आया विपक्ष

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details