पटना:बिहार विधान परिषद के 24 सदस्यों का कार्यकाल आज समाप्त हो जाएगा. लोकल बॉडी से चुनकर आने वाले विधान पार्षद की चुनावी प्रक्रिया में अभी लंबा समय लग सकता है. विधान परिषद के सभापति ( Chairman of Bihar Legislative Council ) अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Elections ) के बाद ही लोकल बॉडी से चुने जाने वाले 24 सीटों को भरा जाना संभव हो सकेगा.
बिहार विधान परिषद( Bihar Legislative Council ) में 24 सदस्यों का चुनाव लोकल बॉडी से होता है और उनका कार्यकाल आज समाप्त हो जाएगा. पांच विधान पार्षद का सीट पहले से खाली है और 19 सदस्यों का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है.
विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ( Awadhesh Narayan Singh ) ने खास बातचीत में कहा कि विधान परिषद में अभी इन 24 सीटों के साथ एक और सीटें खाली है, यानी 25 सीट विधान परिषद में आज रिक्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-मानसून सत्र: गरजने बरसने की तैयारी में विपक्ष, अलर्ट मोड में नीतीश सरकार
हाल ही में जदयू के तनवीर अख्तर का निधन हुआ है और उनके निधन के कारण एक सीट खाली हो गया है. सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि 24 सीटों का चुनाव पंचायत चुनाव के बाद ही संभव हो सकेगा. हमने चुनाव आयोग को सूचना दे दी है.
सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव सरकार जल्द से जल्द कराएगी, लेकिन उसके बाद भी 6 महीने से अधिक समय लोकल बॉडी से चुनकर आने वाले इन 24 सीटों के चुनाव में लग सकता है.
ये भी पढ़ें-26 जुलाई से बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र, कैबिनेट की बैठक में 10 एजेंडों पर लगी मुहर
पहले भी काफी लंबे समय तक लोकल बॉडी से चुनकर आने वाले विधान पार्षदों के सीट खाली रहे हैं. जहां तक तनवीर अख्तर के निधन से खाली हुए सीट की बात है तो विधानसभा के माध्यम से उसे भरा जाएगा और उसमें बहुत ज्यादा समय नहीं लग सकता है.
सभापति अवधेश नारायण सिंह के अनुसार, उन जनप्रतिनिधियों को जो लोकल बॉडी से चुनकर आने की उम्मीद लगा रखे हैं, उन्हें अभी इंतजार करना होगा. क्योंकि पंचायत चुनाव कोरोना के कारण इस बार समय पर नहीं हो सका है और पंचायत चुनाव के समाप्त होने के बाद ही विधान परिषद के 24 सीटों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- बोले लालू यादव- सत्ताधारी ही हैं शराब के कारोबारी, चला रहे 20 हजार करोड़ का कारोबार
पंचायत चुनाव में चयनित जनप्रतिनिधि ही लोकल बॉडी के सभी 24 सीटों के लिए वोट डालेंगे. ऐसे में तय है कि अभी इसके चुनाव में लंबा समय लगेगा. लेकिन 24 सीटों के खाली होने के बाद विधान परिषद में जदयू का दबदबा साफ दिखेगा.