पटना: बिहार की राजधानी पटना में 1 अप्रैल से डीजल ऑटो का परिचालन परिवहन विभाग ने बंद (Diesel Auto Ban In Patna From 1st April) कर CNG ऑटो चलाने का आदेश दिया है. ज्यादातर ऑटो चालक डीजल ऑटो को सीएनजी में बदलाव नहीं करा पाये हैं. साथ ही इसके लिए सरकार की से मिलने वाली सहायता राशि मिलने में परेशानी हो रही है. इन समस्याओं के कारण ऑटो चालक राज्य सरकार से डीजल ऑटो की परमिट की समय सीमा बढ़ाने की मांग के लिए कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में ऑटो चालक इन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन (Auto Drivers Protest In Patna) करते हुए सीएम नीतीश कुमार से मिलने निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
पढ़ें- राजधानी की सड़कों पर नहीं चलेगी डीजल मिनी बस, CNG में कन्वर्ट कराने या नई बस खरीदने के आदेश
विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में प्रदर्शन :ऑटो चालक संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 9 ऑटो चालकों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. 6 और 7 अप्रैल को ऑटो चालकों की ओर से हड़ताल किया गया था. मांगें पूरी नहीं होने पर आज (शुक्रवार) को संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में चालक पटना जंक्शन ऑटो स्टैंड से मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन के लिए भाकपा माले के विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में प्रदर्शन (CPI ML MLA Gopal Ravidas) करते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर जा रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस ने आर ब्लॉक के पास बैरिकेडिंग कर सबों को मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने से रोक दिया. संघर्ष समिति मार्च 2023 तक (एक साल) पटना में डीजल ऑटो के लिए परमिट सहित 5 सूत्री मांगों कर रहे हैं.
ऑटो चालकों की समस्या पर ध्यान नहीं देने का आरोपः परिवहन विभाग की ओर से डीजल ऑटो पर रोक लगाए जाने के बाद ऑटो चालक संघ काफी गुस्से में हैं. आर ब्लॉक के पास पुलिस की ओर से रोके जाने पर ऑटो चालकों ने कहा कि आज विभाग के इस फैसले के खिलाफ 9 ऑटो चालक यूनियन सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑटो चालकों ने बताया कि सरकार सीएनजी से चलने वाले ऑटो को बढ़ावा देने के लिए डीजल ऑटो को बंद करवा रही है. लेकिन चालकों की क्या समस्या है, उनके पास पैसे हैं कि नहीं इस पर सरकार नहीं सोच रही है.
सरकार सीएनजी किट के लिए न तो सब्सिडी दे रही है न ही परमिटःडीजल ऑटो को सीएनजी में बदलवाने में 70 हजार से ज्यादा लग रहा है. वह पैसा चालकों के पास नहीं है. हालात यह है कि सरकार की ओर से सीएनजी ऑटो की खरीद के लिए जो 40 हजार रुपया सब्सिडी देने की बातें कही गई थी, वह सब्सिडी भी सरकार की ओर से नहीं दी जा रही है. हालात यह है कि जिनके पास सीएनजी ऑटो रिक्शा अभी मौजूद है उनको भी विभाग परमिट नहीं दे रही है. ऐसे में ऑटो चालक भूखे मर जायेंगे.