पटना: राजधानी से अपराध की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आर ब्लॉक दीघा रोड स्थित पेपर बोर्ड कॉलोनी के पास नाले के किनारे एक बाइक सवार युवक को बेखौफ अपराधी गोली मारकर फरार हो गए.
युवक की स्थिति नाजुक
युवक के आधार कार्ड से उसकी पहचान जिले के दानापुर स्थित खगौल पटीपुल के निवासी शंभु राय के बेटे सुबोध कुमार के रूप में हुई. फिलहाल, युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
2 दिन पहले 2 हत्याएं
बता दें कि 2 दिन पहले भी पटना में एक ही दिन में 2 हत्याएं हुई. एक तरफ जहां पुलिस इन दोनों मामलों को सुलझाने में लगी हुई थी, वहीं अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक पर गोली चलाकर एक बार पुलिस को चुनौती दे डाली.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने युवक की बाइक और एक खोखा भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें-पुलिस की छापेमारी में 5 गेसिंगबाज गिरफ्तार, ताश की गड्डी, कूपन समेत हजारों नकद बरामद