पटना:राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने जक्कनपुर थाना के चिरैयाटांड़ इलाके में (Crime In Patna) ए एन इंटरप्राइजेज एजेंसी में लूट की कोशिश की. इस दौरान लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने एजेंसी के कर्मचारी को गोली मार (Agency Employee Shot In Patna) दी.चिरैयाटांड़ पुल के नजदीक स्थित बड़ी मस्जिद के सामने बिहारी साव लेन स्थित ए एन इंटरप्राइजेज एजेंसी में गुरुवार देर रात हिसाब-किताब कर एजेंसी को बंद किया जा रहा था. इसी दौरान दो हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि, इस दौरान डेयरी एजेंसी में मौजूद स्टाफ रामानुज ने अपनी जान पर खेलकर मालिक के लाखों रुपए लूटने से बचा लिये.
ये भी पढ़ें-Crime In Patna : अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर की फायरिंग, एक नोजल कर्मी घायल
एजेंसी कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली: दरअसल, गुरुवार की रात जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिहारी साव लेन स्थित ए एन एजेंसी में घुसे दो हथियारबंद अपराधियों ने एजेंसी के काउंटर के पास बैग में कलेक्शन के एक से सवा लाख रुपए लूटने की कोशिश की. इसे देखकर एजेंसी में मौजूद कर्मचारी रामानुज ने बिना अपनी जान की परवाह किए हुए अपराधियों से भिड़ गया. दो-तीन मिनट तक एजेंसी में ही हथियारबंद अपराधियों को रामानुज ने रोकने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों अपराधियों पर भारी पड़े रामानुज को एक अपराधी ने गोली मार दी. इसके बाद भी रामानुज अपराधियों पर भारी पड़ रहा था जिससे उन्हें वहां से भागना पड़ा.
एजेंसी मालिक ने पुलिस के सुरक्षा पर उठाए सवाल: इस घटना से खौफजदा दुकान मालिक अशरफ और उनके बेटे इम्तियाज कहा कि हाल के दिनों में जिस तरह से शहर में अपराध बढ़ा है, उसको लेकर व्यापारी वर्ग काफी डरा हुआ है. आखिरकार व्यापारी वर्ग अपना व्यापार करने कहां जाए ? इस पूरे मामले में स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पूरी रेकी करने के बाद ही घटना को सुनियोजित तरीके से अपराधियों ने अंजाम दिया है.