बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: दानापुर केंद्रीय विद्यालय के छात्र पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस - पटना न्यूज

दानापुर केंद्रीय विद्यालय के गेट पर 10वीं के छात्र राहुल कुमार को कुछ युवकों ने धारदार हथियार और पिस्तौल के बट से मार कर जख्मी कर दिया. पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छात्र पर जानलेवा हमला
छात्र पर जानलेवा हमला

By

Published : Sep 23, 2021, 8:35 AM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना (Crime in Patna) के दानापुर केंद्रीय विद्यालय (Danapur Kendriya Vidyalaya ) के गेट पर 10वीं के छात्र को युवकों ने पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया. घायल छात्र को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी राहुल कुमार ने स्थानीय थाना में जयकांत व राज किशोर समेत 10 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें-दानापुर में गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, एक खटाल संचालक से भी हो रही पूछताछ

बताया जा रहा है कि थाने के सुलतानपुर निवासी सुरेश महतो के पुत्र राहुल कुमार केंद्रीय विद्यालय में दसवीं का छात्र है. पीड़ित ने बताया कि जब स्कूल के गेट पर पहुंचे तो पहले से घात लगाये 10 युवकों ने मुझ पर अचानक हमला कर दिया और धारदार हथियार व पिस्तौल के बट से सिर पर वार कर जख्मी कर दिया. युवक जबरन हत्या करने के लिए मुझे बाइक पर बैठाने लगे.

छात्र ने बताया कि तब वहां कुछ लोगों पहुंच गये और हल्ला किया तो जान बचाकर वहां से भाग कर अपने घर पहुंचा. घटना की जानकारी अपने पिता व परिजनों को दी. 'मैनपुरा में किराया में रहने वाले जयकांत व मैनपुरा निवासी राज किशोर समेत दस युवक थे. जिसको देखने के बाद पहचान सकते है.': राहुल कुमार, घायल छात्र

थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें-38 पुड़िया स्मैक के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, लाखों में बताई जा रही कीमत

ये भी पढ़ें-दानापुर सेना बहाली में 4 हजार अभ्यर्थी दौड़ में हुए शामिल, 600 का चयन

ये भी पढ़ें-मोबाइल छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

नोट- इस तरह कि किसी भी शिकायत के लिए इन नंबरों पर पुलिस को फोन कर सकते हैं- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ABOUT THE AUTHOR

...view details