पटना :अवैध बालू खनन के लिए वर्चस्व को लेकर बिहटा के अमनाबाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अमनाबाद में पुलिस के द्वारा कांबिंग घटनास्थल पर ऑपरेशन किया गया. इस कांड में चिन्हित दोनों गुटों के सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान आरोपियों की तरफ से फायरिंग भी की (Attack On Police In Bihta) गयी.
ये भी पढ़ें - बिहार के पटना में बालू उठाव को लेकर दनादन फायरिंग, 4 की मौत
बिहटा में पुलिस पर हमला :पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना, सहायक पुलिस अधीक्षक दानापुर, बिहटा थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिस बल के नेतृत्व में छापेमारी हुई. कामत राय के घर जब पुलिस छापेमारी करने गयी तो उनके दोनों बेटे प्रवीण कुमार, नवीन कुमार, चचेरे भाई गोपाल राय और उनके सहयोगियों के द्वारा पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग की गई. सभी इस घटना के बाद भागने में सफल रहे.
मिल रही जानकारी के अनुसार, राय के घर से एक देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और कुछ नगद राशि भी बरामद की गई. घर से भागने के क्रम में राय की पत्ती लक्ष्मीनिया देवी, उनके दोनों बहू विनीता देवी पति प्रवीण कुमार और मुन्नी कुमारी पति नवीन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस संदर्भ में बिहठा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके बाद पुलिस के द्वारा अमनाबाद क्षेत्र के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. जिसके पश्चात 30 पुलिस वालों के साथ दो पुलिस पदाधिकारी लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रहे हैं.
बता दें कि पटना के बिहटा इलाके में बुधवार रात दो समूहों के बीच हिंसक झड़प में चार लोगों की मौत की खबर (Dispute for Illegal Sand Mining in Bihar) आई. पुलिस सूत्रों ने कहा है कि वे शवों को भी अपने साथ ले गए थे. बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद गांव में सोन नदी के किनारे बालू खनन को लेकर मारपीट हो गई थी.
एसएसपी ने की युवक के मौत की पुष्टि: बताया जाता है कि अमनाबाद दियार से पुलिस को 50 गोलियों का खोखा मिला. इधर बिहटा थाना और मनेर थाना की पुलिस को अपने किसी व्यक्ति या परिजनों की मृत्यु और जख्मी होने की सूचना नहीं मिली है. पुलिस के छानबीन में सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में किसी भी घायल को इलाज के लिए नहीं लाया गया है. इसके अलावा पीएमसीएच, एनएमसीएच में भी गोली कांड से किसी व्यक्ति के घायल पर इलाज के लिए लाने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. वहीं पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को जानकारी मिली है कि 'सीकर के युवक की अमनाबाद दियार में मजदूर के तौर पर काम करते हुए गोली लगने से मौत हो गई है'.
बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे फौजी गुट और सिपाही गुट के बीच झड़प शुरू हुई. विशेष स्थान पर बालू खनन को लेकर दोनों पक्षों में आपस में बहस हुई, जो जल्द ही हिंसक में बदल गई. उन्होंने एक दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी में चार लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई. सोन नदी की बालू निर्माण कार्य में उच्च कोटि की मानी जाती है, इसलिए बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़ी मांग के कारण इसकी कीमत हमेशा अधिक रहती है.