पटना:राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ ( Bihar PFI Connection) मामले में संदिग्ध युवक मरगूब अहमद दानिश( Margub Ahmed Danish Arrested) को पटना पुलिस ने 48 घंटे की रिमांड पर लिया (Ahmed Danish Was Taken Remand By Patna Police) है. जिससे ATS-NIA पूछताछ करेगी. बता दें कि राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ ( Bihar PFI Connection) मामले में अब तक कुल 8 संदिग्धों को पकड़ा गया है, जिनमें से एक की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के लखनऊ से की गई है. इनकी गिरफ्तारी के बाद से बिहार पुलिस और एटीएस का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, खबर है कि दिल्ली के ED मुख्यालय ने भी केस को टेक ओवर कर लिया है. PMLA एक्ट के तहत अब PFI के फंडिंग की जांज ED करेगी.
ये भी पढ़ें-Bihar Terror Module : लखनऊ से जुड़े तार, वकील गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर अतहर और अरमान
मरगूब अहमद दानिश से ATS करेगी पूछताछ :दरअसल संदिग्ध युवक मरगूब अहमद दानिश का नाम, पता और मोबाइल नंबर- 7783039253 एटीएस को उपलब्ध कराया गया था. प्रशासन द्वारा सूचित किया गया कि यह युवक सोशल मीडिया पर रेडिकल / द्वेषपूर्ण पोस्ट, लाइक और शेयर करता है. इस युवक का काउंसलिंग कर काउंटर रेडिकलाइज करने की आवश्यकता है. एटीएस द्वारा उक्त मोबाइल नम्बर का विश्लेषण किया गया तो पाया गया कि मोबाइल नम्बर 7783039253 का धारक मरगूब अहमद दानिश (24.07.1996) पिता- सैफुद्दीन अहमद पता- मुनीर कॉलोनी, (कब्रिस्तान के पास) था.
पटना पुलिस ने ताहिर को रिमांड पर लिया : मरगूब अहमद दानिश के नाम-पता का भौतिक सत्यापन किया गया तो नाम-पता सही पाया गया. जांच में पाया गया कि मरगूब अहमद दानिश का दूसरा नाम ताहिर है. इसने स्थानीय मदरसा से पढ़ाई किया है और वर्तमान में स्थानीय बच्चों को उनके घर जाकर कुरान पढ़ाने का काम करता है. मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर के सोशल मीडिया गतिविधि की जांच की गई तो यह बात प्रकाश में आई कि ताहिर एक ग्रुप 'गजवा-ए-हिन्द' (Ghazwa-E-Hind) का एडमिन है.इस ग्रुप के Icon के रूप में भारत के नक्शा को हरा रंग से रंगकर उसपर पाकिस्तान का झंडा लगाया हुआ दिखलाया गया है. Icon के Group Description में उर्दू एवं अंग्रेजी में लिखा है कि "This group provides information about Ghazwa-e-Hind and the persecution of all Muslims and also gives information about all the special events happening in the world. No wrong post."
पटना पुलिस ने मरगूब को 48 घंटे के रिमांड पर लिया :यह ग्रुप दिनांक 13.03.2022 को एक पाकिस्तानी मोबाइल नम्बर- +923040128159 द्वारा बनाया गया है. उक्त पाकिस्तानी नम्बर के धारक द्वारा ही ताहिर को एडमिन बनाया गया है. इस ग्रुप में वर्तमान में कुल- 181 सदस्य हैं, जिसमें मुख्य रूप से भारत, पाकिस्तान, यमन एवं अन्य इस्लामिक देश के लोग हैं. इस ग्रुप के सदस्यों द्वारा बहुत सारे आतंकी वीडियो पोस्ट किए गए हैं. इसके अलावा कश्मीर में आतंकी घटनाओं का महिमा मंडन किया गया है और मारे गये आतंकवादियों को शहीद का दर्जा देने से संबंधित पोस्ट भी किये गये हैं.
अहमद दानिश से ATS-NIA करेगी पूछताछ :पोस्ट में इतना ही नहीं लोकतंत्र को खत्म कर पूर्णतः इस्लामिक राज स्थापित कर खिलाफत लागू करने संबंधी पोस्ट किये गये हैं. इनके एक पोस्ट में लिखा गया है कि ताहिर दिनांक 30.06.2022 को इस ग्रुप में चार पाकिस्तानी नंबर तथा एक भारतीय नंबर को, दिनांक 08.07.2022 को एक पाकिस्तानी नंबर, दिनांक 10.07.2022 को एक पाकिस्तानी नंबर एवं दिनांक 13.07.2022 को बारह पाकिस्तानी नंबर तथा तीन भारतीय नंबरों को गजवा-ए-हिन्द ग्रुप से जोड़ा गया है. ताहिर द्वारा WhatsApp पर दिनांक 27.02.2022 को गजवा-ए-हिन्द नाम से एक दूसरा ग्रुप भी बनाया गया है, जिसमें कुल 10 सदस्य हैं, जिसमें 08 सदस्य बांग्लादेश के 01 पाकिस्तान का एवं 01 ये स्वयं है. इस ग्रुप के आईकॉन के रूप में भी भारत के नक्शे को हरा रंग से रंगकर उसपर पाकिस्तान का झंडा लगाया हुआ दिखलाया गया है.
भारत के नक्शे पर साफ दिखी ताहिर की नफरत :Icon के नीचे Group Description में बंगला एवं अंग्रेजी में लिखा है " Urge the Muslims of Bangladesh to prepare for the conquest of India" यानी कि बांग्लादेश के मुसलमानों से भारत की विजय के लिए तैयारी करने का आग्रह करें. दिनांक 18.05.2022 को इनके द्वारा एक पोस्ट किया गया है, जिसमें भारत के नक्शे पर एक सफेद एवं काले रंग का झण्डा फहराते हुए दिखलाया गया है, जिसके बीच में उर्दू में "अलजिहाद" लिखा हुआ है.