बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Tejashwi Yadav Marriage : ज्योतिष बोले- 'विवाह के बाद तेजस्वी यादव की कुंडली में राज योग' - etv bihar

लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी तय (Tejashwi Yadav Marriage) हो गई है. दिल्ली में आज उनकी सगाई है. तेजस्वी यादव के वैवाहिक जीवन को लेकर ज्योतिष की क्या राय है, पढ़ें पूरी खबर...

(Tejashwi Yadav Marriage
(Tejashwi Yadav Marriage

By

Published : Dec 9, 2021, 6:02 AM IST

पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Yadav) के छोटे बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. इसकी तैयारियां दिल्ली में बड़े जोर-शोर से शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage: कौन हैं तेजस्‍वी यादव की दुल्‍हनिया ?

तेजस्वी यादव का वैवाहिक जीवन (Tejashwi Yadav Married Life)का सफर कैसा होगा, इस पर जोतिषों ने जानकारी दी है. उनका कहना है कि तेजस्वी यादव काे वैवाहिक जीवन में काफी सफलता मिलेगी. विवाह के बाद तेजस्वी यादव की कुंडली में राज योग भी बन रहा है.

वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य दैवज्ञ श्रीपति त्रिपाठी बताते हैं की तेजस्वी का जन्म 9 नवम्बर 1989 की दोपहर को पटना में हुआ था. इनकी कुंडली मकर लग्न में बनी है. इनकी कुंडली में चद्रमा कुंभ राशि के मध्यम योग में बैठा है. ज्योतिषाचार्य दैवज्ञ श्रीपति त्रिपाठी बताते हैं कि तेजस्वी की कुंडली मे द्वादश यानि हानि भाव में लग्नेश शनि और शुक्र एक राज योग बना रहा है.

देखें वीडियो

ज्योतिषाचार्य बताते हैं की वर्तमान में तेजस्वी यादव की कुंडली बता रही है कि आने वाले दिनों में विवाह के बाद तेजस्वी का राज योग बन रहा है. तेजस्वी की कुंडली दिखा रही है कि उनका वैवाहिक जीवन काफी उज्जवल रहने की संभावना है.

बता दें कि तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा है, 'बचपन के प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे? गाना को हकीकत में बदल दिया, तेजस्वी यादव जी! अब इससे ही जान जाईये कि लड़की कौन होगी.'

तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्या ने ट्वीट किया है कि 'भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला.. खुशियों से गुलजार घर का आंगन है होने वाला'

तेजस्वी यादव की गुरुवार को सगाई ( Tejashwi Yadav Engagement In Delhi ) है और यह कार्यक्रम दिल्ली में होगा. बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार में कौन बहू बनकर आ रही है, इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस पर ना तो कुछ लालू परिवार बोलने को तैयार है, ना ही आरजेडी के कोई नेता.

ये भी पढ़ें:Tejashwi Yadav Marriage : 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details