बिहार

bihar

ETV Bharat / city

विधानसभा की कार्यवाही कल 11:00 बजे तक के लिए स्थगित - assembly adjourned till 2 pm

विपक्ष ने जहानाबाद दंगे को लेकर सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया.आरजेडी प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने कहा कि बिहार सरकार दंगों के आरोपी को बचा रही है. राज्य में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है.

assembly adjourned till 2 pm
assembly adjourned till 2 pm

By

Published : Nov 27, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 5:36 PM IST

पटना: शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कार्यवाही खत्म हो गई है. विधानसभा से 2019 का विनियोग विधेयक पास हो गया. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के जवाब के बाद यह पास हुआ. सीएम नीतीश कुमार भी सदन में मौजूद रहे. शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा के बाद मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा सरकार की तरफ से जवाब दे रहे थे. इस दोरान विपक्ष सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया.

आरजेडी विधायक ललित यादव ने सदन में कहा है कि प्रदेश में शिक्षकों की काफी कमी है. बता दें कि बुधवार की सुबह कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी पार्टी के विधायक हंगामा करने लग गए थे. विधायकों का तेवर देख विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. जहानाबाद दंगे के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर आरजेडी के सदस्य हंगामा कर रहे थे. दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर आरजेडी प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने सरकार को जमकर कोसा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकार पर दंगे के आरोपियों को बचाने का आरोप
विपक्ष ने जहानाबाद दंगे को लेकर सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया.आरजेडी प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने कहा कि बिहार सरकार दंगों के आरोपी को बचा रही है. राज्य में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है. सरकार भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूब चुकी है. लगातार आरसीपी टैक्स वसूला जा रहा है. सरकार हर मोर्चे पर नाकामयाब साबित हुई है.

बढ़ते अपराध पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी
प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर भी विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की. वेल में पहुंचकर आरजेडी और कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा किया. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यवाही के दौरान विधानसभा नहीं पहुंचे हैं.

हंगामे के बीच प्रश्नकाल
हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल चलता रहा. बीजेपी के मिथिलेश तिवारी के सवालों का जवाब ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जवाब दिया. सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज करने के लिए आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम प्याज की माला पहनकर विधानमंडल पहुंच गए. उन्होंने कहा कि इसके जरिए सरकार को आइना दिखाना चाहते हैं. वहीं, विधान परिषद की कार्यवाही दोपहर 12 बजे से शुरू हुई है.

Last Updated : Nov 27, 2019, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details