पटना:मिशन 2024 की तैयारी शुरू हाे चुकी है. एनडीए की ओर से इस बार भी नरेन्द्र माेदी काे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री काे चैलेंज देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम उछाला जा रहा है. नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बाद इस बात काे और भी बल मिला है. बिहार में बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद नीतीश कुमार भी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और विपक्ष काे गोलबंद कर रहे हैं. महागठबंधन के नेता नीतीश को प्रधानमंत्री पद के दावेदार बता रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश की फूलपुरसे लाेकसभा का चुनाव लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ेंः PM मोदी की तर्ज पर CM नीतीश भी यूपी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! इन तीन सीटों पर हो रही चर्चा
इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्हाेंने कहा कि जो आदमी 17 साल से विधानसभा का चुनाव लड़ने का हिम्मत नहीं किया है आज वो लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कर रहा है. बहुत बड़ी विडंबना है. मुख्यमंत्री नीतीश को चैलेंज देते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि हिम्मत है तो चुनाव लड़के दिखाएं. वो चुनावी मैदान में आएं और लड़के दिखाएं. अगर चुनाव लड़ जाएंगे तो जीतना मुश्किल है. चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव लडे़ तो वह उन्हें पुरस्कार भी देंगे. उन्होंने साफ साफ कहा कि नीतीश चुनाव लड़नेवाले नेता नहीं हैं. जनता के मूड को वो जानते हैं, इसीलिए बार बार चोर दरवाजे से आकर मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बैठ जाते हैं.