बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कोविड के विरुद्ध जंग में एम्स की महत्वपूर्ण भूमिका : अश्विनी चौबे - AIIMS plays an important role in the battle against corona

बिहार के बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि अस्पतालों में बेड की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, सभी एम्स में ऑक्सीजन की सुविधा से युक्त बेड और वेंटीलेटर की सुविधा से युक्त आईसीयू बेड की संख्या बढ़ा दी गई है.

ashwini choubey
ashwini choubey

By

Published : Apr 21, 2021, 10:34 AM IST

पटना:केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कोविड के विरुद्ध जंग में एम्स की महत्वपूर्ण भूमिका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एवं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एम्स पटना, दिल्ली, ऋषिकेश, भोपाल, रायपुर, भुनेश्वर, जोधपुर, नागपुर मंगलागिरि, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, जेआईपीएमइआर पुडुचेरी के निदेशकों के साथ बैठक की तथा कोरोना के उपचार की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें:कोविड संक्रमण के बीच BPSC की परीक्षा स्थगित, 25 अप्रैल को होना था EXAM

समीक्षा बैठक में अश्विनी चौबे ने कहा, "वर्ष 2020 की तुलना में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई का व्यापक अनुभव हम सभी के पास है. इस अनुभव का लाभ कोरोना का मुकाबला एवं उपचार में हम सभी को मिल रहा है. तेजी से संक्रमण बढ़ने से निश्चित तौर पर दबाव बना है. इसके बावजूद हमारे स्वास्थ्यकर्मी दिन रात लोगों के उपचार में जुटे हुए हैं."

टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने पर जोर
उन्होंने सभी एम्स में कोविड बेडों की संख्या की जानकारी ली. साथ ही ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, रेमडेसिविर के स्टॉक से अवगत हुए. मंत्री ने टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने एवं वैक्सीनेशन को गति प्रदान करने पर भी बल दिया गया. एक मई से वैक्सीनेशन के तीसरे फेज की शुरुआत पर भी विस्तार से चर्चा हुई. चौबे ने कहा कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से अन्य मरीजों को भी बेहतर सेवा प्रदान करने में एम्स की प्रमुख भूमिका रही है.

ये भी पढ़ें-कोरोना से लड़ने के लिए 40 डॉक्टर्स के नंबर जारी, समस्या होने पर यहां करें संपर्क

"ऑक्सीजन की सुविधा से युक्त 1,448 बेड को बढ़ाकर 2,113 और 519 आईसीयू वेंटीलेटर को बढ़ाकर 676 कर दिया गया है. पटना एम्स में 220 बेड हैं. इसमें से 40 आईसीयू हैं." - अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details