नई दिल्ली/बक्सर: बक्सर से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद अश्विनी चौबे ने 1 लाख से ज्यादा वोटों से राजद के जगदानंद सिंह को हराया है. जीत के बाद उन्होंने कहा कि भले ही मंत्री बनूं या नहीं बनूं फिर भी जनता की सेवा करता रहूंगा. जनता की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा.
मंत्री बनूं या नहीं बनूं फिर भी जनता की सेवा करता रहूंगा-अश्विनी चौबे
बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद अश्विनी चौबे ने जीत के लिए क्षेत्र की जनता का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि बक्सर की जनता को धन्यवाद देता हूं कि इसबार भी उन्होंने मुझपर भरोसा जताया है.
जनता का धन्यवाद
बक्सर सांसद ने कहा कि इलाके के विकास के लिए काम करता रहूंगा.बक्सर की जनता को धन्यवाद देता हूं कि इसबार भी उन्होंने मुझपर भरोसा जताया है. अपनी जनता का पूरा ख्याल रखूंगा.मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो हमारे नेता नरेंद्र मोदी को तय करना है कि कौन मंत्री बनेगा. मैं देश की सेवा करता रहूंगा.
महागठबंधन ने पीएम को गाली दी
महागठबंधन की हार पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन और कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को गाली देने का काम करते थे. चौकीदार चोर है कहकर तंज कसते रहे. इसी कारण जनता ने चुनाव में विपक्षी दलों को सबक सिखा दिया.