बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जिन्हें संविधान की हिज्जे तक नहीं आती वह संविधान बचाओ यात्रा कर रहे हैं- अश्विनी - पटना

अश्विनी चौबे ने कहा कि तेजस्वी संविधान बचाओ यात्रा पर नहीं निकले हैं बल्कि विधान तोड़ने की यात्रा पर निकले हैं

केंद्रीय मंत्री, अश्विनी चौबे

By

Published : Feb 9, 2019, 9:49 AM IST

पटनाः केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट से बंगला खाली करने के लिए फटकार मिलने पर करारा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राजद की तो शुरू से ही कब्जा करने की आदत रही है. केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि जिन्हें संविधान की हिज्जे तक नहीं पता है वह संविधान बचाओ यात्रा करने निकले हैं.

दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि राजद परिवार की शुरू से ही कब्जा करने की आदत रही है. 15 साल पहले इनके शासनकाल को लोग जंगलराज इसलिए कहते थे. यह लोग किसी की भी जमीन जायदाद पर कब्जा कर लेते थे. यह राजद के लोगों की पुरानी आदत है.

बयान देते केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

क्या बोले केंद्रीय मंत्री
अश्विनी चौबे ने कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है और अब जनता दुत्कार करेगी, तब इनको समझ में आएगा कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. तेजस्वी की न्याय यात्रा पर अश्विनी चौबे ने तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को संविधान का हिज्जे तक नहीं आता, जिनको संविधान की परिभाषा नहीं पता है, वह लोग संविधान बचाओ न्याय यात्रा करने निकले हैं.

'विधान तोड़ने की यात्रा है'
अश्विनी चौबे ने कहा कि यह संविधान बचाओ यात्रा पर नहीं निकले हैं बल्कि विधान तोड़ने की यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने कहा कि संविधान न्याय प्राप्त होती है. तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट ने इसलिए फटकार लगाई है क्योंकि उन्होंने जबरदस्ती बंगले पर कब्जा किया हुआ है. यह लोग आदमी तो छोड़िए पशुओं का चारा खाने वाले लोग हैं और जनता चारा खाने वाले को न्यारा नहीं समझती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details