पटना:नेता प्रतिपक्ष बिहार (Leader of Opposition Bihar) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ओर से मंत्री लेसी सिंह (Minister Leshi Singh) को लेकर लगातार निशाना साधा जा रहा है. तेजस्वी यादव के आरोप पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary ) ने पलटवार करते हुए कहा कि जब तेज प्रताप और खुद तेजस्वी यादव पर जब आरोप लगा था तो वो अपने को पाक-साफ बता रहे थे और सरकार में एक मंत्री के ऊपर बिना जांच किए आरोप लगा रहे हैं, इस मामले में तेजस्वी यादव दोहरी राजनीति कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कानून व्यवस्था पर बोले तेजस्वी- 'सही से जांच हो तो पूरी नीतीश कैबिनेट जेल में होगी'
दरअसल, बिहार के पूर्णिया (Purnea) में पूर्व जिला परिषद सदस्य विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह हत्याकांड (Murder in Purnea) में जेडीयू नेता और मंत्री लेसी सिंह (Minister Leshi Singh) का नाम सामने आने के बाद से सियासत गरमा गई है. गौरतलब है कि इस हत्याकांड में तेजस्वी यादव की ओर से मंत्री लेसी सिंह को लेकर लगातार निशाना साधा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-मुखिया का चुनाव हार गयीं RJD सुप्रीमो लालू की बहू!
तेजस्वी यादव के आरोप पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि- 'जब तेज प्रताप और खुद तेजस्वी यादव पर जब आरोप लगा था तो उन्होंने किस तरह का बयान दिया था और आज किस तरह का बयान दे रहे हैं. तेजस्वी यादव दोहरी राजनीति करते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है जो जांच आएगा उस पर कार्रवाई होगी.'