पटना: सीएम नीतीश कुमार की पहली वर्चुअल रैली शुरू हो चुकी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता भी पहुंचे हैं. जेडीयू कार्यालय में बने नए कर्पूरी सभागार में यह रैली हो रही है. रैली में भाग लेने के लिए सीएम अब से कुछ देर पहले पार्टी कार्यालय पहुंचे, उस दौरान चहल-पहल देखने को मिली.
जेडीयू के चुनावी अभियान का शंखनाद
सीएम के पहुंचते ही अशोक चौधरी और संजय झा ने उनका स्वागत किया. कर्पूरी सभागार के बाहर कई कटआउट भी लगाए गए हैं. सीएम ने उसका भी जायजा लिया. सीएम की इस रैली के साथ ही जेडीयू के चुनावी अभियान का भी शंखनाद हो जाएगा.