पटना:बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में आज आरजेडी विधान पार्षद रामचंद्र पूर्वे (RJD MLC Ramchandra Purve) ने बिहार के लोक गीत, लोक कला और बिहार की संस्कृति को लेकर सवाल पूछा. जिसका जवाब बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन (Art and Culture Minister Alok Ranjan) ने दिया. मंत्री ने कहा कि बिहार की लोक कला, संस्कृति और लोक गीत लोगों के दिलों-दिमाग मे छाए रहे, इसको लेकर विभाग लगातार कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि हर जिले में जिला महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसमे स्थानीय लोक कलाकार को प्रोत्साहित किया जाता है.
ये भी पढ़ें:मंत्री आलोक रंजन ने देखी 'द कश्मीर फाइल्स', कहा- 'ये फिल्म एक ऐसा दस्तावेज जिसमें कश्मीरी पंडितों का दर्द'
लोक कलाकारों और लोक गायकों को वरीयता: मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि जहां भी जिला महोत्सव का आयोजन होता है, वहां के लोक कलाकार और लोक गायकों को वरीयता दी जाती है. उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकार स्टेज पर प्रदर्शन करते हैं, जिससे लोगों की याद ताजा होती है. मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि पुरानी लोक कला, लोक गीत और लोक नाट्य से आगे की पीढ़ी अवगत हों, इसको लेकर सरकार का प्रयास जारी है.
ये भी पढ़ें:बिहार में फिल्म सिटी बनाने की कोई योजना नहीं, कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा का बड़ा बयान