पटना:बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor Prohibition Law in Bihar) है. इसके बावजूद राज्य के कई जिलों में अवैध शराब मिल रही है. ताजा मामला राजधानी पटना का है. यहां शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में शराब पार्टी करते दो लड़कियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि ये लाेग पार्टियों में वेटर का काम करते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर शराब कैसे पहुंची.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: सिवान में लग्जरी कार से शराब की लूट, जाम में गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर
''हमें गुप्त सूचना मिली थी कि राजा बाजार इलाके के आश्रम गली के एक मकान में एक बर्थडे पार्टी आयोजित की गई है. जहां मौजूद कुछ युवक और युवती बर्थडे पार्टी की आड़ में शराब पी रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब उस मकान में रेड किया तो मौके से शराब के नशे में टल्ली दो युवतियों के साथ-साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से एक बोतल में शराब भी बरामद की गई है''- राम शंकर सिंह, थाना प्रभारी, शास्त्री नगर
ये भी पढे़ं-पटना में सात शराब तस्कर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में शराब जब्त
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ कर यह जानकारी जुटा रही कि इन युवतियों ने शराब कहां से लाई थीं. वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए इन युवतियों के साथ गिरफ्तार हुए युवक ने बताया उसे इन्हीं युवतियों ने बर्थडे पार्टी में इनवाइट किया था. इस दौरान इन्होंने इस युवक को शराब भी पिलाई थी और उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.