बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD उम्मीदवार अर्जुन राय बोले- NDA के नफरत की राजनीति को रोकेंगे लालू - patna

सीतामढ़ी से आरजेडी उम्मीदवार चुने जाने के बाद अर्जुन राय ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को ही जीत मिलेगी.

अर्जुन राय, सीतामढ़ी से आरजेडी उम्मीदवार

By

Published : Mar 30, 2019, 5:40 PM IST

पटना: सीतामढ़ी से आरजेडी उम्मीदवार चुने जाने के बाद अर्जुन राय राबड़ी देवी से मुलाकात करने पटना पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव वे बहुमत से जीत हासिल करेंगे. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव से भी घंटों बातचीत की.
राबड़ी देवी से मुलाकात के बाद अर्जुन राय ने कहा राबड़ी देवी माता समान हैं. यहां वे उनसे आशीर्वाद लेने आए थे. अब क्षेत्र में जाकर वहां की जनता की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि जब 2000 में राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री थीं, तब से उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया.

अर्जुन राय, सीतामढ़ी से आरजेडी उम्मीदवार

महागठबंधन को मिलेगी जीत
सीतामढ़ी से चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव चुनौतीपूर्ण है. इसे वे एक चुनौती के रूप में लेते हैं. उनहोंने कहा कि वहां की जनता महागठबंधन को ही जीत दिलाएगी.

अर्जुन राय की उम्मीदवार पर हंगामा
बता दें कि इससे पहले अर्जुन राय की उम्मीदवार पर सीतामढ़ी के स्थानीय लोगों पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हंगामा कर चुके हैं. लोगों का कहना था कि सीतामढ़ी से किसी स्थानीय को ही टिकट मिलना चाहिए.

अब है लोगों का साथ
वहीं, इस विरोध पर अर्जुन राय ने कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है. यहां सभी को विरोध करने का अधिकार प्राप्त है. उन्होंने कहा कि लोगों ने पहले हंगामा किया था, लेकिन जब मेरे नाम की घोषणा हो गई तो किसी ने कोई विरोध नहीं किया. वहां के लोग अब मजबूती के साथ मेरे साथ खड़े हैं.

लालू का विरोधी है एनडीए
वहीं, औरंगाबाद में अमित शाह के द्वारा लालू यादव पर जोरदार हमला बोलने को लेकर अर्जुन राय ने कहा कि एनडीए के लोग लालू के विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आडवाणी जी देश जलाने चले थे उस समय लालू प्रसाद ने ही आडवाणी जी को रोका था. उन्हें जेल में बंद करवाया था. उन्होंने कहा कि एनडीए नफरत की राजनीति करती है, उसे सिर्फ लालू प्रसाद ही रोक सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details