बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में रेलवे ओवर ब्रिज और रोपवे निर्माण के लिए मिली नाबार्ड से लोन की स्वीकृति - Railway Over Bridge and Ropeway in Bihar

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने नाबार्ड का आभार जताते हुए कहा कि बिहार की आधारभूत संरचना के विकास में नाबार्ड से और सहयोग मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि रोपवे और रेलवे रोड ओवर ब्रिज से संबंधित परियोजनाओं के लिए ऋण रेलवे से इस संबंध में मंजूरी के बाद दिया जाएगा.

नाबार्ड से लोन की स्वीकृति
नाबार्ड से लोन की स्वीकृति

By

Published : Dec 14, 2021, 10:40 PM IST

पटना:बिहार में रेलवे ओवर ब्रिज और रोपवे निर्माण (Railway Over Bridge and Ropeway in Bihar) के लिए नाबार्ड से लोन की स्वीकृति (Approval of Loan From NABARD) मिल गई है. नाबार्ड द्वारा रेलवे ओवर क्रॉसिंग पर रोड ओवर ब्रिज और रोपवे बनाने के लिए ग्रामीण आधारभू‍त संरचना के विकास के अन्‍तर्गत दिए जाने वाले ऋण को पात्र गतिविधियों में शामिल कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:..अब 5 घंटे में पटना पहुंचने का सपना होगा साकार, राजधानी को पूरे बिहार से जोड़ने में जुटा पथ निर्माण विभाग

बीते दिनों पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने नाबार्ड के साथ उच्‍चस्‍तरीय बैठक में इन गतिविधियों को शामिल करने का अनुरोध किया था. अब इस पर स्वीकृति से राज्‍य में रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य में तेजी आएगी. पहले की ओवर ब्रिज परियोजना का कार्य इस फैसले के बाद जल्‍द से जल्‍द पूर्ण करा लिया जाएगा.

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन ने बताया कि 12 रेलवे रोड ओवर ब्रिज जिस पर अभी काम चल रहा है, उस परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए अब नाबार्ड से सहयोग लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:बोले नितिन नवीन- जब शराबबंदी लागू हुई तो सभी ने साथ दिया, अब विपक्ष में बैठे लोग राजनीति कर रहे हैं

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने प्रस्‍तावित अन्‍य रोड ओवरब्रिज का भी कार्य जल्‍द शुरू होने का भरोसा दिलाया है. साथ ही विभागीय अधिकारियों को नाबार्ड से ऋण सम्‍पोषण के लिए निर्देश दिया है. उन्‍होंने बताया कि निर्बाध यात्रा के लिये विभाग प्रयासरत है और रेलवे रोड ओवरब्रिज के निर्माण होने का फायदा होगा. इससे यात्रा में समय कम लगेगा. साथ ही वैसे क्षेत्रों में जहां घनी आबादी है और रेलवे क्रॉसिंग पर जान माल के क्षति होने की संभावना प्रबल होती हैा, उसमें कमी आएगी. सुरक्षित और कम समय में सफर के इस निर्णय से फलीभूत हो पाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details