पटना: बिहार में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में तीन नए नगर निकायों के गठन की मंजूरी दी गई. इसके अलावा बैठक में सात नगर निकायों को उत्क्रमित (अपग्रेड) करने के फैसले पर मुहर लगी. 7 नगर निकायों के नाम में संशोधन को मंजूरी दी गई है. कैबिनेट बैठक में राजगीर नेचर सफारी के संचालन के लिए 38 पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई है.
ये भी पढ़ें-नीतीश कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर, राजगीर नेचर सफारी में 38 पदों के सृजन की स्वीकृति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. बिहार में 3 नए नगर निकायों के गठन को मंजूरी (Formation of Three New Municipal Bodies) दे दी गई. इसके अलावा बैठक में सात नगर निकायों को उत्क्रमित (अपग्रेड) करने (Upgraded Seven Municipal Bodies) का निर्णय लिया गया. 7 नगर निकायों के नाम में संशोधन को मंजूरी दी गई.
पटना के मनेर नगर पंचायत तथा लखीसराय के बड़हिया नगर पंचायत को नगर परिषद में बदला गया है. इसके अलावा नालंदा के इस्लामपुर नगर पंचायत तथा जमुई में नगर पंचायत झाझा को नगर परिषद के रूप में उत्क्रमित किया गया है.
बिहार में 3 नए नगर निकाय का गठन इधर, सहरसा नगर परिषद अब नगर निगम हो गया है जबकि मुजफ्फरपुर नगर निगम के क्षेत्र का भी विस्तार किया गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में बिहार में नेचर सफारी, राजगीर के स्थायी और सुचारू संचालन के लिए विभिन्न कोटि के 38 पदों के सृजन की स्वीकृति एवं विभिन्न कोटि के 35 वाहनों के क्रय की भी स्वीकृति प्रदान की गई.
इसके अलावा बैठक में इको पर्यटन के विकास के लिए इको पर्यटन संभाग की स्थापना के लिए 224 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई. राजगीर जू सफारी, राजगीर के लिए भी 29 पदों के सृजन की स्वीकृति बैठक में प्रदान की गई है. बैठक में युवा शक्ति बिहार की प्रगति के तहत संस्थानों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए राज्य के प्रत्येक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को उच्चस्तरीय सेंटर ऑफ एक्सलेंस के रूप में स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई.
ये भी पढ़ें-पटना में बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने बढ़ाई ठंड
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम, नगर पंचायत, नगर परिषद को लेकर भी फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सारण जिले के छपरा नगर निगम का क्षेत्र विस्तार किया गया है. वहीं, पटना जिले के नगर पंचायत मनेर का नगर परिषद में उत्क्रमण किया गया है. लखीसराय जिले के नगर पंचायत बड़हिया का नगर परिषद में उत्क्रमण किया गया है. मुजफ्फरपुर जिले के मुजफ्फरपुर नगर निगम का क्षेत्र विस्तार किया गया है.
सहरसा जिले के नगर परिषद सहरसा का नगर निगम, जमुई जिले के नगर पंचायत झाझा का नगर परिषद, मधुबनी जिले के नगर पंचायत झंझारपुर का नगर परिषद,
नालंदा जिले के नगर पंचायत इस्लामपुर का नगर परिषद में उत्क्रमण किया गया है. वहीं, पश्चिम चंपारण जिले के नगर पंचायत योगापट्टी का नाम नगर पंचायत मच्छर गांव करने का फैसला लिया गया है.
मधुबनी जिले के मधुबनी नगर निगम में ग्राम पंचायत मंगरौनी उतरी का वार्ड संख्या 1, 2 और ग्राम पंचायत रघुनी देहट का वार्ड संख्या 8, 13 को सम्मिलित करने का फैसला लिया गया है. किशनगंज जिले के नगर पंचायत पौआखाली में राजस्व ग्राम पैक पाड़ा थाना संख्या 232 और पेट भरी थाना संख्या 224 को सम्मिलित करने का फैसला लिया गया है. नवादा जिले के नगर परिषद हिसुआ में ग्राम रेपुरा सिरसा को जोड़े जाने का फैसला लिया गया है.
दरभंगा जिले के नगर पंचायत कमतौल में ग्राम पंचायत अहियारी दक्षिणी के वार्ड संख्या 14 और राजस्व ग्राम गेसरी को सम्मिलित करने और नाम नगर पंचायत कमतौल अहियारी करने का फैसला लिया गया है. दरभंगा जिले के नगर पंचायत जाले में ग्राम पंचायत कमतौल बसंत और ग्राम पंचायत दोघड़ा के आंशिक भाग को सम्मिलित कर नगर परिषद में उत्क्रमण का फैसला लिया गया है.
नालंदा जिले के नगर परिषद राजगीर का विस्तार करना, पूर्वी चंपारण जिले के नगर पंचायत घोड़ासहन का गठन, बक्सर जिले के नगर पंचायत का इटाढ़ी का गठन, मुंगेर जिले के नगर पंचायत संग्रामपुर का गठन और शिवहर जिले के नगर परिषद शिवहर में ग्राम सुंदरपुर को सम्मिलित करने का फैसला लिया गया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP