बिहार

bihar

ETV Bharat / city

194 करोड़ की लागत से NH-219 पर भभुआ और चांद में होगा बाइपास का निर्माण, केंद्र से मिली स्वीकृति - etv bharat bihar

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के स्थायी वित्त समिति द्वारा 194 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ के निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है. जल्द ही इन योजनाओं के लिए निविदा निकाली जाएगी. पढ़ें रिपोर्ट..

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन

By

Published : Jan 14, 2022, 5:28 PM IST

पटनाः बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के स्थायी वित्त समिति द्वारा 194 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ के निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है. एनएच-219 मोहनियां-भभुआ-चैनपुर-चांद के 16.150 किमी के निर्माण की स्वीकृति (Approval for Construction of National Highway in Bihar) दी गई है. अब जल्दी ही इन योजनाओं के लिए निविदा निकाली जायेगी.

यह भी पढ़ें- बिहार में एक्सप्रेस वे पर अगले साल से शुरू होगा काम, मंत्री नितिन नवीन ने कहा- 4 एक्सप्रेस वे के साथ बढ़ रहे हैं आगे

नितिन नवीन ने बताया कि एनएच 219 बिहार के मोहनियां में एनएच 2 से निकलकर भभुआ, चैनपुर, चांद होते हुए उत्तर प्रदेश के चन्दौली में एनएच 2 में जाकर मिलती है. वर्तमान परियोजना में एनएच 219 के 6.40 किमी वर्तमान पथ के साथ-साथ 07.35 किमी भभुआ बाइपास एवं 2.40 किमी चांद बाइपास का निर्माण होना है. ये सभी कार्य राज्य के कैमूर जिला के अंतर्गत होना है.

उन्होंने कहा कि एनएच 219 पर आये दिन भभुआ एवं चांद में जाम लगता रहता है. इससे नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. भभुआ एवं चांद बाइपास के निर्माण होने से नागरिकों को बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी. इन दोनों जगहों पर लगने वाले जाम की समस्या से मुक्ति भी मिलेगी.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बेहतर रोड कनेक्टिविटी के तहत राज्य के विभिन्न शहरों में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाइपास निर्माण की योजना पर कार्य करने का निर्देश है. एनएच 219 पर इन दो बाइपास का बनना मुख्यमंत्री के निर्देश को साकार करने जैसा है. नितिन नवीन ने राज्य में आधारभूत संरचनाओं के विकास में माननीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त हो रहे समर्थन हेतु आभार व्यक्त किया. साथ ही आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना के निर्माण में हर संभव सहयोग किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- ..अब 5 घंटे में पटना पहुंचने का सपना होगा साकार, राजधानी को पूरे बिहार से जोड़ने में जुटा पथ निर्माण विभाग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details