पटना: बिहार में शराबबंदी लागू है. इसे सख्ती से लागू करवाने को लेकर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो पटना में एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन (Anti Liquor Task Force in Patna) करने जा रहे हैं. यह फोर्स सिर्फ शराब कारोबारी और शराबियों पर नकेल कसेगी. जहां से सूचना प्राप्त होगी, यह टीम तुरंत एक्शन में आएगी. टीम के लिए अलग गाड़ियों की भी व्यवस्था करवायी जाएगी और 10 जवानों की भी ड्यूटी लगेगी. एक एसआई या एएसआई के अधिकारी इस टीम को लीड करेंगे.
यह भी पढ़ें- घर से शराब पकड़ाया तो महिला बन गई 'चंडी'... त्रिशूल और तलवार लिए पुलिस पर टूट पड़ी
मद्य निषेध कानून को और प्रभावी बनाने को लेकर पटना एसएसपी ने कमर कस ली है. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो नए स्तर से एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन करने की कवायद में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि मद्य निषेध कानून को और प्रभावी बनाने को लेकर पटना के चार से पांच स्थानों पर एक एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है.
पटना में जल्द ही शराबियों पर नकेल कसने के लिए बनेगी एंटी लिकर टास्क फोर्स 'पटना जिले के सभी थानों में आने वाले विभिन्न मामलों को लेकर अत्यधिक दबाव रहता है. सोमवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया है कि पटना में एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. एक पदाधिकारी समर्पित रूप से मद्य निषेध कानून को लागू करवाने के लिए समर्पित रहेंगे. स्पेशल एंटी लिकर टीम एक्शन मोड में रहेगी. टीम एक्साइज और पटना पुलिस की टीम के साथ मिलकर काम करेगी. टीम को फिलहाल 2 गाड़ियां मुहैया करवाई जाएंगी. जहां से भी सूचना प्राप्त होगी, यह टीम तुरंत वहां छापेमारी करेगी. अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले लोगों पर मुकम्मल कार्रवाई करेगी. सभी टीम में 10 जवानों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इनके साथ एक अधिकारी रहेंगे.'-मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी पटना
एसएसपी ने बताया कि राजधानी पटना में यातायात की स्थिति में और सुधार लाने के लिए कई वैज्ञानिक प्रयोग किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जल्द ही पटना में ईआरएसएस (इंटीग्रेटेड कमांडेंट कंट्रोल सेंटर) का उद्घाटन होगा. इस कार्यालय में डायल 100 के साथ-साथ पटना स्मार्ट सिटी योजना के तहत आने वाले सीसीटीवी के साथ-साथ निजी सीसीटीवी कैमरों की फीड को एक इंटीग्रेटेड रूप से एनालाइज किया जाएगा. इसके जरिए जहां-जहां जाम वाली जगह है, उन इलाकों का ऑटोमैटिक अलर्ट जेनरेट करते हुए इसकी सूचना ईआरएसएस को मिलेगी. इससे ट्रैफिक को रेगुलेट करने का काम किया जाएगा. दो-तीन महीनों के अंदर इस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया जाएगा.
बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP