पटना:बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को व्यापार मंच की बैठक आयोजित की गई. इसमें मंच के संयोजक राजेश गुप्ता, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे.
व्यापारियों के बीच जाकर काम करेगा बीजेपी व्यापार मंच
बैठक में राज्य में व्यापारी वर्ग की स्थिति पर चर्चा की गई. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि व्यापार मंच का दायित्व बड़ा है. लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी ने व्यापारियों के कल्याण के लिए पैकेज की घोषणा की है. व्यापार मंच का दायित्व है कि उस पैकेज का फायदा राज्य के व्यापारियों को मिले. उन्होंने कहा कि इसके लिए बीजेपी व्यापार मंच बिहार के व्यापारियों के बीच जाकर काम करेगा.