पटना :मगध विश्वविद्यालय का विवादों से चोली दामन का रिश्ता रहा है. विश्वविद्यालय के सेशन 3-4 साल लेट चल रहे हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय का अजब गजब कारनामा सामने आया है. पार्ट वन और पार्ट 2 के छात्रों ने परीक्षा तो दी लेकिन उनके उत्तर पुस्तिका ही गायब (Answer Sheet Missing Of Magadh University) हो गए. ऐसे छात्रों की तादाद 2 लाख से अधिक बताई जा रही है. पिछले 1 साल से विश्वविद्यालय के छात्र परीक्षा फल के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.
ये भी पढ़ें - भ्रष्टाचार के आरोपों से बिहार में गिरी कुलपति पद की गरिमा, उच्च शिक्षा पर पड़ा बुरा असर
ओएमआर शीट हैं गायब :दरअसल, मगध विश्वविद्यालय में साल 2018 21 सत्र हिंदी पार्ट 2 की परीक्षा अक्टूबर 2021 में संपन्न हुई. 1 साल बीतने को हैं परीक्षाफल प्रकाशित नहीं हो सका है. आर्ट्स साइंस और कॉमर्स के छात्र इंतजार में बैठे हैं. कोरोना संकट के बाद ओएमआर शीट पर छात्रों की परीक्षा ली गई थी. मिल रही जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में ओएमआर शीट ही गायब हैं. जिसके चलते परीक्षाफल अब तक प्रकाशित नहीं किया जा सके हैं.
छात्र हैं परेशान : सत्र 2019 -22 के लिए पार्ट वन की परीक्षा 2021 नवंबर में संपन्न हुई थी. पार्ट वन परीक्षा के नतीजे भी अब तक घोषित नहीं किया जा सके (Magadh University Students Upset For Result) हैं. छात्रों ने मुख्यमंत्री से लेकर कुलपति तक गुहार लगाई है लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला है. परीक्षार्थी अभिषेक कुमार के सब्र का बांध टूट रहा है. अभिषेक कहते हैं कि हमारे लिए अब कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. कुलपति कहते हैं कॉपी ही गायब है. ऐसे में अब हम क्या करें समझ से परे है. अभिषेक जैसे कई छात्र हैं जो इस समस्या से जूझ रहे हैं.
''मैं पार्ट 2 की परीक्षा दे चुका हूं. जब तक पार्ट 2 की परीक्षा का नतीजा नहीं आ जाता, पार्ट 3 की परीक्षा में तब तक शामिल नहीं हो सकता हूं. पिछले 1 साल से हम लोग नतीजे के इंतजार में हैं. कुलपति, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के पास गुहार लगा चुके हैं. बताया जा रहा है कि उत्तर पुस्तिका ही गायब है.''- प्रभाष कुमार, छात्र, मगध विश्वविद्यालय