पटनाःलाठीचार्ज में घायल शिक्षक अभ्यर्थी अनिसुर रहमान अपने पूरे परिवार के साथ गुरुवार काे JDU ऑफिस पहुंचा (Anisur Rehmans dharna outside JDU office). अनिसुर की मां बेटे के इलाज को लेकर फरियाद लगा रही है. अनिसुर की मां बोली "बेटा जिंदा रहेगा तो भीख मांगकर जी लेंगे". बता दें कि 22 अगस्त काे पटना में लॉ एंड आर्डर एडीएम केके सिंह की लाठी से घायल दरभंगा के शिक्षक अभ्यर्थी अनिसुर रहमान घायल हाे गये थे.
इसे भी पढ़ेंः पटना के लाठीबाज ADM केके सिंह पर गिरी गाज, 23 दिन बाद हुई कार्रवाई
जदयू कार्यालय के बाहर अनिसुर और उसके परिजन. सीएम से मिलने दरभंगा से पटना पहुंचे अनिसुरः हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लिए अपने माता-पिता के साथ दरभंगा से पटना पहुंचे अनिसुर रहमान की हालत ठीक नहीं थी. पिटाई के बाद से उसकी स्थिति खराब है. आज जब वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने और न्याय की गुहार लगाने जेडीयू कार्यालय के पास पहुंचा तो उसकी तबीयत फिर बिगड़ गयी. आनन-फानन में मौके पर एम्बुलेंस को बुलाया गया जिसके बाद अनिसुर रहमान को अस्पताल ले जाया गया.
इसे भी पढ़ेंः तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज मामले में ADM केके सिंह ने रखा अपना पक्ष
जेडीयू कार्यालय के पास मची अफरातफरीः इस दौरान उनकी मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल था. बेटे की हालत को देखकर मां फूट-फूट कर रो रही थी. तबीयत खराब रहने के कारण अनिसुर सड़क पर ही गिर गया. जहां मौजूद सीटीईटी/बीटीईटी के अभ्यर्थियों ने फोन कर एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान जेडीयू कार्यालय के पास अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
क्या था मामलाः सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग (7th Phase Teacher Recruitment) को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी हाथों में तिरंगा लेकर जमीन पर बैठ कर हंगामा कर रहे थे. उनका कहना था कि सालों से उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है. इसी बीच पटना के लॉ एंड आर्डर के एडीएम केके सिंह (ADM KK Singh Lathi Charge In Patna) ने डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लाठी से मार मारकर उसका सिर फोड़ दिया. लाठीचार्ज के दौरान ADM ने कहा कि अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपशब्द कह रहा था. उन्होंने छात्र को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया. जब मीडिया के कैमरे पर ADM की नजर पड़ी तो कहने लगे कि यह अभ्यर्थी काफी देर से नाटक कर रहा था. बाद में उसकी पहचान अनिसुर रहमान के रूप में हुई.