पटना:बिहार विधान परिषद चुनाव के नॉमिनेशन के अंतिम दिन आज बीजेपी और जदयू के चारों उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन कर दिया है. विधान परिषद के 7 सीटों के लिए 7 उम्मीदवारों ने नामांकन किया (Nomination for 7 Seats of Bihar Legislative Council) है. ऐसे में सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अपने पुराने कार्यकर्ता अनिल शर्मा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. नॉमिनेशन के बाद अनिल शर्मा ने कहा कि पार्टी ने मुझे और हरि सहनी को जिस प्रकार से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ें-बिहार MLC चुनाव को लेकर BJP में मंथन जारी.. पढ़ें किस नाम पर लग सकती है मुहर
'मुझे और हरि सहनी को पार्टी ने जिस प्रकार से एमएलसी उम्मीदवार बनाया है. इससे हमलोगों को खुशी है. क्योंकि हम लोग पार्टी के लिए कई वर्षों से काम कर रहे हैं, जिला से लेकर राज्य और केंद्र स्तर तक संगठन में काम किए हैं. पार्टी ने उसी का पुरस्कार दिया है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी आगे देगी, उस पर मजबूती से काम करेंगे.'- अनिल शर्मा, बीजेपी एमएलसी उम्मीदवार
बीजेपी MLC उम्मीदवारों ने भरा पर्चा:गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद का चुनाव वैसे तो 20 जून को चुनाव होना है, लेकिन अब 7 उम्मीदवारों ने ही नॉमिनेशन किया है. तो अब चुनाव होने की स्थिति नहीं है. कल स्कूटनी होगा और उसके बाद 13 जून को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है. उसी दिन सभी को सर्टिफिकेट मिल जाएगा. बिहार विधान परिषद चुनावके नामांकन का आज अंतिम दिन (Nomination for Bihar MLC Election) है. आज एनडीए के चारों उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिलकर दिया है (NDA candidates filed nomination).
नॉमिनेशन में सीएम और उपमुख्यमंत्री हुए शामिल:बिहार विधानसभा में सचिव के कक्ष में हुए नॉमिनेशन में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ बीजेपी और जदयू के सभी दिग्गज नेता मौजूद थे. बता दें कि 7 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए आरजेडी ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि बीजेपी और जेडीयू के हिस्से 2-2 सीटें आईं हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अनिल शर्मा (BJP MLC Candidates Anil Sharma) और हरि साहनी (BJP MLC Candidates Hari Sahani) को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, जेडीयू ने अफाक अहमद खान और रविंद्र प्रसाद सिंह को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election 2022 : JDU ने टाला आज नॉमिनेशन, कल BJP के साथ निभायेगी परंपरा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP