पटना:भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम से पहले नेपाल के विराटनगर में मंगलवार को जमकर बवाल (People angry on khesari in Nepal) हुआ. खेसारी लाल यादव कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तो लोगों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया. कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. खेसारीलाल का सुबह से इंतजार कर रही जनता इतना आगबबूला हो गई कि उसने स्टेज तक तोड़ दिया और मौजूद गाड़ियों में आग लगा दी. गुस्साए लोगों ने खेसारी लाल की चार स्कॉर्पियो तक जला डालीं.
जानकारी के अनुसार, नेपाल के विराटनगर के सुनसरी जिले के बुर्ज ताल में बुर्ज महोत्सव के अंतिम दिन (मंगलवार) भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम रखा गया था. ऐसे में खेसारी लाल यादव को देखने के लिए स्थानीय लोग सुबह से ही जुटने लगे थे. बताया जा रहा है कि खेसारी के नाम पर आयोजक ने 300-300 में टिकट भी बेच दिए थे. कार्यक्रम करने के लिए खेसारी लाल यादव अपनी टीम के साथ नेपाल में थे, इसके बावजूद वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार Khesari Lal Yadav का पॉलिटिकल सांग- 'लालू बिना चालू बिहार ना होई... '
दरअसल, बढ़ते कोरोना को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद खेसारी लाल यादव को विराटनगर के एक होटल में ही रोक दिया गया और उन्हें कार्यक्रम स्थल पर नहीं जाने दिया गया. जब खेसारीलाल यादव कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तो लोग आक्रोशित हो गए और स्टेज पर तोड़फोड़ करने लगे. इतना ही नहीं वहां मौजूद गाड़ियों को भी फूंक दिया.