पटना:सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) की तरफ से छह हाईकोर्ट जज के ट्रांसफर की सिफारिश की गई है. इसमें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसाउद्दीन अमानुल्लाह (Andhra Pradesh High Court Judge Justice Ahsauddin Amanullah) का स्थानांतरण पटना हाईकोर्ट करने की सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने सिफारिश की है. जस्टिस अहसाउद्दीन अमानुल्लाह के आने के बाद पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 27 हो जायेगी जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 53 है. जस्टिस अहसाउद्दीन अमानुल्लाह ने 10 अक्तुबर, 2021 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ ली थी.
ये भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट: HC में 19 जून तक गर्मी छुट्टी रहेगी, वैशाली में पीडीएस डीलर बहाली का रास्ता साफ
पटना हाईकोर्ट में की है प्रैक्टिस: जस्टिस अहसाउद्दीन अमानुल्लाह का जन्म 11 मई, 1963 को हुआ था. उनके पिता का नाम नेहालुद्दीन अमानुल्लाह था. उन्होंने रसायन शास्त्र में आनर्स की डिग्री ली. पटना लॉ कालेज, पटना से उन्होंने लॉ की डिग्री ली. 27 सितम्बर, 1991 में कानून की प्रैक्टिस के लिए बिहार राज्य बार कॉउन्सिल में इनरोल हुए. उन्होंने पटना हाईकोर्ट में मुख्य रूप से प्रैक्टिस की. इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट, झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस की.