बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'रिंटू सिंह हत्याकांड में मंत्री लेसी सिंह की तत्काल गिरफ्तारी हो', सरकार से पूर्व IPS की मांग

पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास (Amitabh Kumar Das) ने कहा कि रिंटू सिंह दरअसल स्थानीय स्तर पर मंत्री लेसी सिंह (Minister Leshi Singh) के खिलाफ मजबूत प्रतिद्वंदी बनकर उभर रहे थे, इसलिए उनका काम तमाम कर दिया गया. मैं सरकार से मांग करता हूं कि उन्हें नामजद अभियुक्त बनाकर तत्काल गिरफ्तार किया जाए.

अमिताभ कुमार दास
अमिताभ कुमार दास

By

Published : Nov 13, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 8:25 PM IST

पटना: बिहार के पूर्णिया (Purnea) में पूर्व जिला परिषद सदस्य विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह हत्याकांड (Murder in Purnea) में जेडीयू नेता और मंत्री लेसी सिंह (Minister Leshi Singh) का नाम सामने आने के बाद से सियासत गरमा गई है. विपक्षी नेताओं के बाद अब पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास(Amitabh Kumar Das) ने भी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तत्काल मंत्री की गिरफ्तारी होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:पूर्णिया हत्याकांड: आरोपों के घेरे में मंत्री लेसी सिंह के परिजन, RJD ने की निष्पक्ष जांच की मांग

पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने वीडियो जारी कर कहा कि हमने फरवरी महीने में ही पुलिस मुख्यालय को सूचना दे दी थी कि मंत्री लेसी सिंह के आवास पर हथियारों का जखीरा है, लेकिन उस पर संज्ञान नहीं लिया गया. उन्होंने कहा कि अब इस हत्याकांड के बाद मेरे आरोपों की पुष्टि हो गई है.

अमिताभ कुमार दास का बयान

अमिताभ दास ने कहा कि मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ हत्याकांड में नामजद प्राथमिकी दर्ज किया जाए. साथ ही तत्काल उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जिला पार्षद पति हत्याकांड CCTV में कैद.. मंत्री लेसी सिंह पर लगा मर्डर करवाने का आरोप

आपको बताएं कि मृतक रिंटू सिंह की पत्नी अनुलिका सिंह और पिता मनोज कुमार सिंह ने धमदाहा से जेडीयू विधायक और बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, इस हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए मृतक के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है. इधर, विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा रहा है कि एक युवक दौड़ते हुए आता है और रिंटू सिंह को गोली मारकर भागता है. वह युवक दोबारा लौटता और फिर रिंटू सिंह को गोली मारता है.

Last Updated : Nov 13, 2021, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details