पटना: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत अमीन से स्पष्टीकरण मांगा है (Explanation demand from Ameen). अमीनों को उनके द्वारा किये गए कार्य के विवरण का जिक्र करना है. स्पष्टीकरण मांगने पर अमीन इस कदर भड़के हुए हैं कि वो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज बुधवार काे सर्वे प्रशिक्षण कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. सरकार से स्पष्टीकरण के आदेश को वापस करने की मांग की. इससे पहले मंगलवार काे राबड़ी देवी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था (Amins protest in patna).
इसे भी पढ़ेंः जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुनीं 66 लोगों की फरियाद, अधिकारियों को दिए निर्देश
विभाग पर परेशान करने के आराेपःप्रदर्शन कर रहे अमीनों का आरोप है कि इसी तरह पहले भी 56 अमीनों से स्पष्टीकरण मांगा गया था (Show Cause to 56 Amin in bihar), फिर उन्हें नौकरी से हटा दिया गया. इसलिए उन्हें डर है कि उनलोगों को भी सरकार नौकरी से हटा देगी. प्रदर्शन कर रहे त्रिभुवन कुमार जो वर्तमान में बेगूसराय में कार्यरत हैं ने कहा कि सरकार हम लोगों को जो काम देती है इमानदारी से करते हैं. बावजूद विभाग द्वारा बार बार पत्र जारी कर हमलोगों को परेशान किया जा रहा है जो ठीक नहीं है.