बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अनलॉक-6: आम लोगों के लिए आज से खुले बिहार के सभी धार्मिक स्थल - Religious places of Bihar open

राज्य सरकार के आदेश के बाद आज से प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग विधि-विधान से पूजा पाठ कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

आज से सभी धार्मिक स्थल खुले
आज से सभी धार्मिक स्थल खुले

By

Published : Aug 26, 2021, 3:34 PM IST

पटना:बिहार (Bihar) में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. अब संक्रमण के मामले में कमी आने के बाद राज्य सरकार ने अनलॉक-6 के तहत कई महत्वपूर्ण आदेश के बाद धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है.

ये भी पढ़ें:पटना महावीर मंदिर खुलते ही दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु, जताई खुशी

गुरुवार को प्रदेश के सभी मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा और चर्च को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. सुबह से ही लोगों की भीड़ धार्मिक स्थलों में देखने को मिली. काफी दिनों से सभी धर्म के दरवाजे अपने-अपने भक्तों के लिये बन्द कर दिये गये थे.

देखें ये वीडियो

धार्मिक स्थलों को खोलने के लिये राज्य सरकार के इस फैसला को बिहार की जनता ने सराहा है. सभी स्थलों में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए लोग पूजा पाठ कर रहे हैं.

इसी कड़ी में पहले दिन पटना में शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर, शीतला मन्दिर, मितन घाट खानकाह, तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा और पादरी की हवेली चर्च में पूजा, प्रार्थना और अरदास विधि-विधान से किया गया. सभी लोग अपने-अपने धर्म की पूजा अपने नियम से किया.

ये भी पढ़ें:मंगला आरती कर 140 दिन बाद खोला गया विष्णुपद मंदिर, मास्क के साथ ही प्रवेश की अनुमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details