पटना:बिहार (Bihar) में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. अब संक्रमण के मामले में कमी आने के बाद राज्य सरकार ने अनलॉक-6 के तहत कई महत्वपूर्ण आदेश के बाद धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है.
ये भी पढ़ें:पटना महावीर मंदिर खुलते ही दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु, जताई खुशी
गुरुवार को प्रदेश के सभी मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा और चर्च को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. सुबह से ही लोगों की भीड़ धार्मिक स्थलों में देखने को मिली. काफी दिनों से सभी धर्म के दरवाजे अपने-अपने भक्तों के लिये बन्द कर दिये गये थे.