पटना:बिहार में जातीय जनगणना पर सियासत (Politics on Caste Census) गरमायी हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जहां बिहार सरकार से अपने खर्च पर इसे करवाने की लगातार मांग कर रहे हैं, वहीं अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar On Caste Census) ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराएगी. इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. जल्द ही जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting on Caste Census) होगी. उसके बाद सभी दलों की राय के आधार पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: अब जातीय जनगणना को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी में RJD, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सूबे की सभी सियासी पार्टियों की सहमति बन गई है. जल्द ही मामले को लेकर सर्वदलीय बैठक जल्द होगी.
"जातीय जनगणना कैसे करना है. किस प्रकार से करेंगे. किस माध्यम से करेंगे. सब पर हम पूरी तैयारी करवा रहे हैं लेकिन जबतक सब की राय हो जाएगी और जो कुछ भी हो रहा है, उसको बताएंगे उस मीटिंग में और उसको फाइनल करेंगे. ऑल पार्टी की एक राय होगी, उसी के आधार पर सरकार निर्णय लेकर ऐलान कर देगी"- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार