बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में आज भी कई जगहों पर बारिश और ठनका गिरने की आशंका - बिहार में ठनका

राज्य के 35 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिले के अधिकांश भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.

thunderstorm
thunderstorm

By

Published : May 5, 2021, 9:27 AM IST

पटना:बिहार में बने चक्रवाती सिस्टम और बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवैया हवाओं के चलते प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी बिहार एवं प्रदेश के कुछ अन्य इलाकों में बारिश, मेघ गर्जन और ठनका गिरने का पूर्वानुमान है. बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम की स्थिति लगातार शुष्क बनी हुई थी. हालांकि एक-दो दिनों से तापमान में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है.

30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से चलेगी हवा

राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने के कारण कुछ स्थानों पर तापमान में गिरावट आई है. राज्य के 35 जिलों के लिए अगले 2 से 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. हवा की रफ्तार भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने के आसार हैं. क्योंकि पूर्वी उत्तर प्रदेश से बिहार, बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है.

ये भी पढ़ें - तीन बेटों की कोरोना से मौत, माता-पिता भी पॉजिटिव, अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजन पहुंचे हवालात

तापमान में गिरावट की संभावना
बताया जा रहा है कि एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होते हुए समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर फैली हुई है. इसके प्रभाव से राज्य में 2 से 3 दिनों के अंदर बारिश हो सकती है. राज्य के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज ,सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल , अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कटिहार, भागलपुर, जमुई, बांका, पटना, नवादा, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय और खगड़िया जिले के अधिकांश भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही राज्य में आने वाले अगले 2 से 3 दिनों के दौरान तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

कई जिलों में हुई बारिश

मौसम वैज्ञानिक अमित सिंहा ने बताया कि विगत 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहा और कई हिस्सों में बारिश हुई. बिहार के फारबिसगंज में 11 मिलीमीटर, जमुई में 10 मिलीमीटर, कहलगांव में 7 मिलीमीटर , बहादुरगंज में 6 मिलीमीटर और अमौर में 6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. इसके अलावा राज्य में अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस समस्तीपुर में दर्ज किया गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान छपरा में 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details