पटना:भोजपुरी की दिग्गज भोजपुर अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह (Bhojpur Actress Akshara Singh) ने शनिवार को राजधानी पटना के एसपी वर्मा रोड में नेचुरल्स के हाईटेक फैशन ब्यूटी पार्क (Hi Tech Fashion Beauty Park in Patna) का उद्घाटन किया. इस मौके पर अक्षरा सिंह पर्पल ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं और उनको देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग उनके साथ सेल्फी खींचने को लेकर बेकरार नजर आए.
ये भी पढ़ें-पवन सिंह की टूटी शादी तो अक्षरा सिंह बोलीं- ‘अब किसका घर जलाओगे’
'फैशन ब्यूटी के क्षेत्र में भविष्य की असीम संभावनाएं हैं और युवा वर्ग खास तौर पर महिलाएं आज फैशन ब्यूटी के क्षेत्र में अच्छी कमाई अर्जित कर रही हैं. आंकड़े बताते हैं कि ब्यूटीशियन की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है और यहां के हजारों ब्यूटीशियन विदेशों में अपनी सेवा दे रहे हैं. फैशन में ड्यूटी के क्षेत्र में बिहार के लोगों में भी जागरूकता बहुत आई है और फैशन को लेकर बिहार की महिलाएं पहले से अधिक कौनशस हैं.'- अक्षरा सिंह, भोजपुरी अभिनेत्री