पटना:कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने अमित शाह के दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्हाेंने कहा है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी की औकात दिखा दी है. यही कारण है कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी बात कर रही है. उन्होंने कहा की आज अमित शाह ने जो कहा है ये बीजेपी के लोग पहले से बोलते रहे हैं. आज जंगल राज की बात करते हैं, कहां है बिहार में जंगलराज (Akhilesh Singh reaction on Amit Shah statement).
इसे भी पढ़ेंः लालू जी आप ध्यान रखिएगा.. नीतीश बाबू कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोद में बैठ जाएंगे
नीतीश की अगुवाई में बिहार आगे बढ़ रहाःअखिलेश सिंह ने कहा कि नई सरकार बनी है. गरीबों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. हमें गरीबों की चिंता है और वो मंहगाई बढ़ाकर बेरोजगारी बढ़ाकर जंगल राज जंगल राज जप रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि मुख्यमंत्री नीतीश की अगुवाई में बिहार आगे बढ़ रहा है और बढ़ता रहेगा. अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर भी अभियान चला रखे हैं. इसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है. मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश के विपक्ष को एकजुट करने का बीड़ा जो मुख्यमंत्री ने उठाया है, कांग्रेस उनके साथ है.