पटना: हाल ही में छात्र राजद (RJD) का दामन छोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के छात्र जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अकाश यादव (Akash Yadav) आज पहली बार पटना आए. पटना आने पश्चात उन्होंने पार्टी कार्यालय में छात्र आरजेडी विंग के दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया समेत कई जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने लोजपा का दामन थामा. पटना एयरपोर्ट से लेकर लोजपा कार्यालय तक भारी संख्या में छात्रों ने उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: JDU विधायक ने लालू यादव को बताया लाफिंग बुद्धा, कहा- जोकरई से जुटती थी भीड़, तेजस्वी भी उसी राह पर
मीडिया से बातचीत के दौरान छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव ने कहा कि पार्टी का विस्तार करने के साथ-साथ लोजपा को मजबूती प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है. आकाश यादव ने अप्रत्यक्ष रूप से आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि जितने भी लोग छात्रों का इस्तेमाल करते हैं, उनके खिलाफ युवा भी एकजुट होंगे. जो आरजेडी पहले लालू यादव-जेपी-लोहिया के विचारधारा पर चलती थी, आज वहां पर सामंतवादी विचारधारा पर चल रही है.
उन्होंने कहा कि 17 साल की उम्र से हमने छात्र आरजेडी को अपना समय दिया और सुनहरा समय हमने गुजारा है. आज वही आरजेडी हमें कहती है कि हमने कभी इन्हें अध्यक्ष बनाया ही नहीं था. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने हमारे संघर्षों को 1 मिनट के अंदर फरेबी बता दिया. उन्होंने कहा कि प्रिंस राज और पशुपति पारस ने हमारी जान बचायी है. अगर आज लोजपा नहीं होती तो हम और हमारे जैसे छात्र आरजेडी के नेताओं की राजनीतिक हत्या आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की जाती.