पटना: गुजरात के एक हीरा व्यवसाई की बेटी से पटना के दिव्यांग युवक की शादी के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. अपनी मर्जी से शादी करने वाली युवती ने गुजरात के थाने में अब आकाश के खिलाफ लैंगिक उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया है.
परिजनों को न्याय का आश्वासन
गुजरात में मामला दर्ज होते ही राजधानी पटना में दिव्यांग आकाश के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इस मामले में राज्य नि:शक्तता आयुक्त के सचिव शिवाजी कुमार आकाश के परिजनों के मिलने उसके घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को न्याय का आश्वासन दिया.
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक गुजरात के अंकेलेश्वर के जीआईडीसी थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें युवती ने अपने प्रेमी आकाश पर शादी के लिए मजबूर करने और लैंगिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
'अपने बयान से पलट रही है तान्या'
मामले में आरोपी बनाए गए आकाश जमुआर के परिजनों का कहना है की हीरा कारोबारी की बेटी तान्या खुद गुजरात से प्लेन की टिकट खरीद पटना पहुंची थी. गुजरात एयरपोर्ट पर तान्या का भाई उसे छोड़ने तक आया था. आज वहीं तान्या अपने बयान से पलट रही है. परिजनों ने सबूत होने की भी बात कही.
मंदिर में तान्या और आकाश ने रचाई थी शादी 'अपहरण का कोई मामला बनता ही नहीं'
राज्य नि:शक्तता आयुक्त के सचिव शिवाजी कुमार ने बताया कि आयोग पूरी कोशिश करेगा कि आकाश की बेगुनाही साबित हो. आयोग के सचिव ने बताया कि आकाश भी बालिग है. मिली जानकारी के अनुसार तान्या खुद पटना पहुंची थी, तो यहां अपहरण का कोई मामला बनता ही नहीं है.
इसे भी पढ़ें-हीरा व्यवसाई की बेटी ने अपने प्रेमी के खिलाफ गुजरात के थाने में कराया मामला दर्ज
लड़की पक्ष के खिलाफ एफआईआर
आकाश के परिजनों का आरोप है गुजरात पुलिस उनके बेटे के साथ मारपीट कर रही है. लगातार फोन कर परिवार और आकाश को जान से मारने की भी धमकी मिल रही है. पीड़ित आकाश के परिवार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से अपने बेटे को बचाने की गुहार लगाई है. आकाश के परिजनों ने भी लड़की पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.