बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ये रहा वो AK 47 जो अनंत सिंह के घर से मिला - ak47 recovered from mla anant singh home

यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार बिहार के विभिन्न जिलों से एके-47 की बरामदगी हुई है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 16, 2019, 5:08 PM IST

पटना:मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां से एके-47 की बरामदगी हुई है. बाढ़ ग्रामीण एसपी कान्तेश मिश्रा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान एके-47 मिला. पुलिस को गुप्त सूचना मिली था, जिसके आधार पर छापेमारी की गई इस दौरान वहां से एके-47 के अलावा भी कई बम जैसी वस्तुएं बरामद हुई हैं. जिनकी जांच जारी है.

विधायक के घर पहुंची पुलिस टीम

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार बिहार के विभिन्न जिलों से एके-47 की बरामदगी हुई है. कुछ महीने पहले मध्यप्रदेश के जबलपुर में सेना के आयुध डिपो से एके 47 एवं अन्य हथियारों की चोरी का मामला सामने आया था.

ये रहा वो AK 47 जो अनंद सिंह के घर से मिला

कई राज्यों में की गई थी छापेमारी
जिसके बाद बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड की पुलिस ने कई जगह छापेमारी की थी. उस दौरान कुल 22 से ज्यादा एके 47 बरामद हुए थे. जिसके बाद मुंगेर सहित बिहार के कई जिलों में कई दिनों तक छिपाए गये एक-47 के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. अब यह एके 47 जो बरामद हुआ है उसका लिंक इसी से है या किसी और से यह पुलिस जांच करेगी.

अनंत सिंह के घर से मिला एके-47

पुराना मामला
बता दें कि इस मामले में एनआईए ने कुल15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में 16 अभियुक्त जेल गये थे, जिनमें से नौ अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है और चार अभियुक्त तय समय सीमा में आरोप पत्र दाखिल नहीं किये जाने के कारण जमानत पर मुक्त हो चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details