भागलपुरः बिहार में कोरोना वायरस रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है. वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था की भी लापरवाही सामने आ रही है. सूबे के अस्पतालों से हंगामे की खबरें सामने आ रही है. इसे लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर हमला बोला है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: कोरोना की महासुनामी, 24 घंटे में 6133 नए मामले, हर घंटे एक की मौत
'ध्वस्त हो चुकी है स्वास्थ्य व्यवस्था'
"बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई नहीं है, बल्कि ध्वस्त हो चुकी है. प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर किसी भी अस्पताल में मरीजों का ठीक से इलाज नहीं किया जा रहा है. अस्पतालों में जगह नहीं है. उन्हें भगा दिया जा रहा है. टीकाकरण नहीं हो पा रहा है. मोदी जी बंगाल में रैलियां कर रहे हैं. और शाम होने पर दो गज की दूरी का पालन करने का निर्देश दे रहे हैं. ये सब नाटक है. इस हालत में स्वास्थ्य मंत्री को अपने राज्य में रहना चाहिए. भाजपा को चाहिए कि वे अन्य नेताओं को चुनाव में भेजें. रोज सैकड़ों मौतें हो रही हैं. और आप चुनाव प्रचार में लगे हैं. ये सब बिहार जनता देख रही है. नेताओं को सोचना चाहिए कि जब लोग ही मर जाएंगे तो उन्हें वोट कौन देगा ?"-अजीत शर्मा, नेता, कांग्रेस विधायक दल
इसे भी पढ़ेंः NMCH का कारनामा: मरीज को चढ़ा दिया मिनरल वाटर
न्यू इंडिया पर उठाया सवाल
प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी करते हुए अजीत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री न्यू इंडिया की बात करते हैं. यह कैसा न्यू इंडिया है, प्रधानमंत्री जी का ? कोरोना होने पर लोगों को अस्पताल में जगह नहीं मिल रहा है. और मौत होने पर श्मशान में जगह नहीं मिल रहा है. यही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न्यू इंडिया की सच्चाई.