पटना: कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Ajit Sharma Congress Legislature Party Leader) ने बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर कहा कि किसने महागठबंधन को तोड़ा है. किसने किसको छोड़ा है ये सब लोग देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर किसने महागठबंधन को तोड़ा, किस ने किस को छोड़ा है यह सब देख रहे हैं और यह सवाल उन्हीं से पूछना चाहिए जिन्होंने अचानक अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी और कांग्रेस को दरकिनार कर दिया.
ये भी पढ़ें-चोरों ने चुराया करोड़ों का खजाना तो वहीं लगाई 'चार पैग', गोदाम में रातभर चली दारू पार्टी...
'दिल्ली में हम लोगों की बात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से होनी थी. इसको लेकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस के सांसद अखिलेश सिंह और मुझे आलाकमान ने अधिकृत किया था. लेकिन, लालू प्रसाद यादव से बात नहीं हो सकी उससे पहले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दरकिनार करते हुए सभी सीटों पर लड़ने का बयान मीडिया में दे दिया.'- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता
अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी (Ajit Sharma Reaction on Legislative Council elections). कांग्रेस पार्टी के ज्यादातर कार्यकर्ताओं, नेताओं की राय यही रही है कि कांग्रेस पार्टी अकेले बिहार में चुनाव लड़े. जिससे, ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं और नेताओं को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा. हम लोग शुरू से भी यह चाह रहे थे कि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव भी अकेले लाड़ा जाए. जिससे, कार्यकर्ताओं में उत्साह आएगा और इस बार हम लोग अकेले बिहार विधान परिषद के चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.